डूंगरपुर. राजस्थान में आदिवासी इलाकों में अक्सर युवतियों को खेत से लकड़ियां लाते हुए या फिर भेड़ बकरियां चराते हुए देखा जाता है। लेकिन राजस्थान की आदिवासी समाज की होती ऐसी भी है जिसकी खूबसूरती की चर्चा पूरे देशभर में है। अपनी इसी खूबसूरती को लेकर युवती अबतक करीब 18 से ज्यादा नेशनल और स्टेट अवार्ड भी जीत चुकी है। इतने अवार्ड जीतने के बाद आज भी युवती अपने गांव और घर को ही ज्यादा पसंद करती है। हालांकि माता-पिता की नौकरी दूसरे शहर में होने के चलते वह कभी कभार ही वहां जा पाती है।