कौन है आदिवासी लड़की, जिसकी चर्चा पूरे देश में...खूबसूरती का हर कोई दीवाना-जीत चुकी है 18 अवार्ड

डूंगरपुर. राजस्थान में आदिवासी इलाकों में अक्सर युवतियों को खेत से लकड़ियां लाते हुए या फिर भेड़ बकरियां चराते हुए देखा जाता है। लेकिन राजस्थान की आदिवासी समाज की होती ऐसी भी है जिसकी खूबसूरती की चर्चा पूरे देशभर में है। अपनी इसी खूबसूरती को लेकर युवती अबतक करीब 18 से ज्यादा नेशनल और स्टेट अवार्ड भी जीत चुकी है। इतने अवार्ड जीतने के बाद आज भी युवती अपने गांव और घर को ही ज्यादा पसंद करती है। हालांकि माता-पिता की नौकरी दूसरे शहर में होने के चलते वह कभी कभार ही वहां जा पाती है। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 20, 2022 7:14 AM IST
15
 कौन है आदिवासी लड़की, जिसकी चर्चा पूरे देश में...खूबसूरती का हर कोई दीवाना-जीत चुकी है 18 अवार्ड

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के डूंगरपुर जिले में जन्मी हुई दिव्यानी कटारा की। जिसका जन्म डूंगरपुर के छोटे से गांव गुदीघाटा में हुआ था। शुरुआत में स्कूलिंग दिव्यानी ने अपने गांव में ही थी। इसके बाद उसके पिता सरकारी टीचर का ट्रांसफर उदयपुर हो गया। ऐसे में वह अपने परिवार के साथ उदयपुर चली गई। 

25

दिव्यानी की मां भी सरकारी स्कूल में पीटीआई के पद पर काम कर रही है। सबसे पहले दिव्यानी ने उदयपुर में ही हुए एक मॉडलिंग शो में हिस्सा लिया। इसके बाद वह उस चैंपियनशिप के नेशनल लेवल तक पहुंच गई। जहां उसने सबको अपनी खूबसूरती से आकर्षित किया और अवार्ड जीत लिया।

35

इतना सब कुछ मुकाम हासिल करने के बाद भी दिव्यानी आज भी एक साधारण युवती की तरह ही अपना जीवन गुजार रही है। जिन्हें सामाजिक कार्यों में भी अक्सर देखा जाता है। इसके अलावा दिव्यानी ने लंपी वायरस से बचाव के लिए भी कई अभियान चलाए थे। 

45

दिव्यानी खुद भी गौशाला में जाकर गायों की सेवा करती थी। इसके साथ ही दिव्यानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है जिनके लाखों में फॉलोअर्स हैं।

55

दिव्यानी राज्य सरकार के कई सरकारी विज्ञापन कर चुकी है। इसके अलावा वो प्राइवेट एड में भी नजा आ चुकी है। एड फिल्म में भी काम कर चुकी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos