पूर्वी सिंहभूम (झारखंड). गणशे चतुर्थी स्पेशल झारखंड राज्य में पूर्वी सिंहभूम स्थित जमशेदपुर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर एक ऐसा मंदिर है, जहां किसी देवी देवता का नहीं बल्कि हाथी की पूजा की जाती है। यह मंदिर पटमदा के बोडा़म प्रखंड में हाथी खेदा नाम से प्रसिद्ध है। मंदिर के आसपास पहाड़ और घने जंगल होने से मंदिर की सुंदरता देखने योग्य रहती है जिसके कारण काफी संख्या में पर्यटक यहां घूमने भी आते हैं। इस मंदिर परिसर के अंदर हाथियों की ढेर सारी मूर्तियां बनाई गई है। तस्वीरों में देखिएं वहां के नजारें....