जयपुर, राजस्थान. खाली पड़े शिक्षक भर्ती ((Rajasthan teacher recruitment movement)) के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर पिछले तीन हफ्तों से चले प्रदर्शन के उग्र रूप में करीब 250 करोड़ रुपए की सम्पत्ति फूंक दी गई। बेशक राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के जरिये इस समस्या का हल निकालने पर सहमति दी है, लेकिन इस प्रदर्शन ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। बता दें कि डूंगरपुर, खेरवाड़ और उदयपुर में उपद्रवियों ने भारी तांडव मचाया। इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा? कुछ नेता बेशर्मी से कहते हैं कि गाड़ियों का बीमा होता है, इसलिए पैसा मिल जाएगा। चूंकि इस शिक्षक भर्ती मामले में राज्य सरकार हस्तक्षेप नहीं कर सकती थी, लेकिन इस विवाद को पहले ही सुलझा लिया जाता, तो आगजनी की नौबत नहीं आती। डूंगरपुर कलेक्टर कानाराम कहते हैं कि नुकसान के आकलन के लिए एक कमेटी बनाई गई है। वहीं, एसपी जय यादव दो टूक कहते हैं कि उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस नहीं होंगे।