जोधपुर, राजस्थान. यह हैं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की पत्नी नौनंद कंवर। जब उन्होंने देखा कि गरीब लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क तक नहीं खरीद सकते, तो उन्होंने खुद मास्क बनाकर बांटना शुरू कर दिए। वहीं, शेखावत दिनभर कोरोना संक्रमण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कपल का कहना है कि यह उनकी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है। एक मंत्री होने के नाते उनका दायित्व है कि वे लोगों की मदद करें। वहीं, सामाजिक तौर पर भी उनका फर्ज बनता है। मंत्री की बेटियां भी मास्क बनाने में अपनी मां की हेल्प कर रही हैं। नौनंद कंवर ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए मास्क एक अच्छा उपाय है। लेकिन गरीब लोग मास्क नहीं खरीद पा रहे थे। यह देखकर उन्हें दु:ख हुआ। तब उन्होंने निश्चय किया कि वे खुद मास्क बनाकर लोगों में बंटवाएंगी।