लोगों की आंखों में आंसू देखकर भावुक हुईं मिनिस्टर की पत्नी और सिलाई मशीन लेकर बैठ गईं मास्क बनाने

जोधपुर, राजस्थान. यह हैं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की पत्नी नौनंद कंवर। जब उन्होंने देखा कि गरीब लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क तक नहीं खरीद सकते, तो उन्होंने खुद मास्क बनाकर बांटना शुरू कर दिए। वहीं, शेखावत दिनभर कोरोना संक्रमण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कपल का कहना है कि यह उनकी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है। एक मंत्री होने के नाते उनका दायित्व है कि वे लोगों की मदद करें। वहीं, सामाजिक तौर पर भी उनका फर्ज बनता है। मंत्री की बेटियां भी मास्क बनाने में अपनी मां की हेल्प कर रही हैं। नौनंद कंवर ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए मास्क एक अच्छा उपाय है। लेकिन गरीब लोग मास्क नहीं खरीद पा रहे थे। यह देखकर उन्हें दु:ख हुआ। तब उन्होंने निश्चय किया कि वे खुद मास्क बनाकर लोगों में बंटवाएंगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2020 2:53 PM
110
लोगों की आंखों में आंसू देखकर भावुक हुईं मिनिस्टर की पत्नी और सिलाई मशीन लेकर बैठ गईं मास्क बनाने
नौनंद कंवर ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने चेक गणराज्य का एक वीडियो देखा था। वहां के विशेषज्ञों ने कहा है कि संक्रमण न भी हो, तब भी मास्क लगाएं। इससे बचाव होगा। यही देखकर उन्होंने मास्क बनाकर उन लोगों को बांटना शुरू कर दिए, जो खरीद नहीं सकते।
210
नौनंद कंवर ने बताया कि अमेरिका, इटली और जर्मनी जैसे देशों में कोरोना संक्रमण से हालत खराब है, लेकिन चेक गणराज्य ने काफी कंट्रोल किया है। वहां के लोग मास्क पहनकर ही बाहर निकलते हैं। कंवर ने बताया कि वे खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रही हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों तक मास्क पहुंचे।
310
यह तस्वीर जयपुर के हवा महल की है। यहां सैनिटाइजेशन का खासा ख्याल रखा जा रहा है।
410
राजस्थान में लॉक डाउन के दौरान बाहर निकलने वालों को सख्ती से रोका जा रहा है।
510
लॉक डाउन का ज्यादातर लोग पालन कर रहे हैं। अगर ऐसा करते रहे, तो कोरोना का संक्रमण दूर हो जाएगा।
610
जयपुर में चीनी लोगों को क्वांरेटाइन के लिए ले जाती हेल्थ की टीम।
710
राजस्थान में बगैर पास किसी को भी बाहर निकलने की परमिशन नहीं है।
810
जिन इलाकों में संदिग्ध हैं, वहां खास निगरानी रखी जा रही है।
910
सड़क पर निकलने वालों को चेकिंग के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है।
1010
कोरोना के मरीजों की जांच से पहले खुद को संक्रमण से बचाने की तैयारी करते स्वास्थ्यकर्मी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos