जिंदगी हर कदम इक नई जंग है..पत्नी को कंधे पर उठाकर 257 किमी दूर घर के लिए चला पड़ा यह शख्स

Published : Mar 27, 2020, 11:31 AM ISTUpdated : Mar 27, 2020, 11:32 AM IST

जयपुर, राजस्थान. कोरोना वायरस के संक्रमण को तीसरे विश्व युद्ध से बढ़कर माना जा रहा है। लेकिन जिस तरह तमाम संकटों से दुनिया उबरती रही है, इस मुसीबत से भी पार पा लेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है। इसका कड़ाई से पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान परेशानियां होना लाजिमी है, क्योंकि सबकुछ ठप पड़ा हुआ है। जो जरूरी सुविधाएं हैं, उन पर भी असर पड़ा है। पहली तस्वीर ऐसी ही एक जिम्मेदारी को दिखाती है। पत्नी को कंधे पर उठाकर घर के लिए निकले इस आदमी का सफर चंद फासलों को नहीं, बल्कि 257 किमी का है। उसे बांसवाड़ा आना है। फिर भी इसे उम्मीद है कि 'जीत जाएंगे हम..तू अगर संग है!'  इसी में दूसरी तस्वीर जयपुर के एक बच्चे की है, जिसके परिजन कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। देखें लॉक डाउन के दौरान की कुछ तस्वीरें...

PREV
16
जिंदगी हर कदम इक नई जंग है..पत्नी को कंधे पर उठाकर 257 किमी दूर घर के लिए चला पड़ा यह शख्स
यह पहली तस्वीर अहमदाबाद से राजस्थान के बांसवाड़ा के लिए निकले दम्पती की है। पत्नी के पैर में फ्रैक्चर है। लॉक डाउन के कारण काम-धंधा बंद होने से इनके लिए अहमदाबाद में रहना मुश्किल हो गया। जब कोई साधन नहीं मिला, तो पति ने कंधे पर पत्नी को बैठाया और पैदल ही बांसवाड़ा के लिए निकल पड़ा। हालांकि यह दूरी थोड़ी-बहुत नहीं, 257 किमी की है। दूसरी तस्वीर जयपुर की है। इस बच्चे के परिजन कोरोना पॉजिटिव निकले थे। उसे भी चेकअप के लिए ले जाया गया। इस दौरान उसकी आंखों में उदासी झलक रही थी।
26
जयपुर में जिस मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मिले थे, उन्हें सील कर दिया गया है। वहां से निकलने वालों को सख्ती से रोका जा रहा है।
36
जयपुर में जिस इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिले थे, वहां दवाओं का छिड़काव करते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी।
46
जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला सक्रिय हुआ।
56
जयपुर में जिन घरों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उनका सर्वे करतीं आशा सहयोगिनी हेल्थ वर्कर्स।
66
जयपुर का रामागंज एरिया, जहां कोरोना पॉजिटिव मिले थे..वहां हेल्थ वर्कर्स चेकअप के लिए निकले थे।

Recommended Stories