दरअसल, यह दुखद घटना कोटा जिले के मंडाना क्षेत्र में कोलाना गांव के जंगल से सामने आई है। जहां 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला भूखी प्यासी हालत में तड़पती हुई मिली। जब लोगों ने उसको इस हालत में देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। क्योंकि वह जमीन पर रेंग रही थी, वो चल नहीं सकती थी। करीब आधा किमी के दायरे में रेंगने के निशान थे।