भगवान न करें हो ऐसा अब कभी, स्कूटी से स्कूल जा रही महिला शिक्षक पर गिरा बिजली तार, फिर...

राजस्थान। स्कूटी से स्कूल जा रही एक टीचर पर 11 केवी की बिजली की लाइन गिर गई। इससे स्कूटी जलकर खाक हो गई और टीचर की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सवाड़ा जिले के नोगामा में गुरुवार की सुबह हुआ।

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2020 10:40 AM IST
16
भगवान न करें हो ऐसा अब कभी, स्कूटी से स्कूल जा रही महिला शिक्षक पर गिरा बिजली तार, फिर...

नीलम पाटीदार (25) बागीदोरा की रहने वाली थी। वो प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थी। रोज की तरह गुरुवार की सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही थी। पाटीदार नदी के करीब से गुजर रही थीं। तभी, ऊपर से गिरा बिजली का तार स्कूटी से आकर चिपक गया।
 

26


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना से कुछ देर पहले ही इलाके में बारिश हुई थी। इससे सड़क गीली थीं और लोगों ने करीब जाकर महिला को बचाने की हिम्मत नहीं की। इससे स्कूटी जलकर खाक हो गई, जबकि नीलम की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई।

36


बताते हैं कि मृतका मार्च में उनकी नौकरी के दो साल पूरे हुए थे। उनके पति उदयपुर में नौकरी करते हैं। उनका 5 साल का एक बेटा है। 

46

नीलम की सास की मौत भी कुछ इसी तरह हुई थी। वो किसी के साथ बाइक पर जा रही थीं, तब उनके ऊपर बंदर कूद गया था। इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी।
 

56


आरोप है कि सूचना देने के करीब 20 मिनट बाद लाइट बंद की गई। घटना से आसपास के लोगों में गुस्सा है।

66

लोगों का कहना है कि लाइन के तार जर्जर हो चुके हैं। बिजली विभाग मरम्मत का काम भी नहीं करता है। 6 महीने पहले भी बिजली का तार गिरने से दो पशुओं की मौत हो गई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos