बांसवाड़ा (राजस्थान). मंगलवार रात गुजरात के सूरत हादसे में 15 लोगों की जिंदगियां खत्म हो गईं। जिसमें 13 तो बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ क्षेत्र के रहने वाले थे। इस हादसे में कई परिवार तबाह हो गए, किसी ने पिता को खो दिया तो किसी की मां की मौत हो गई। भगतपुरा गांव में जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई तो वहीं गराड़खोरा गांव में 4 लोग जना गंवा बैठे। बुधवार दोपहर में जब इन 9 लोगों की अर्थियां निकली तों दोनों गांव में मातम पसर गया। गांव के लोगों का आंसू नहीं थम रहे थे। हर तरफ सिर्फ चीख पुकार और आंसू दिखाई दे रहे थे।