गुजरात के सूरत में मारे गए 5 लोग तो एक ही गांव बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ भगतपुरा गांव के रहने वाले थे। जो एक ही परिवार के थे, वह काम की तलाश में सूरत गए हुए थे। वहीं गराडखोर गांव के भी तीन लोगों की मौत हुई है जो एक ही परिवार के थे। इसके अलावा बांसवाड़ा जिले के डोलपुरा, माल, भीमपुरा गांव के लोगों की भी हादसे में जान चली गई।