बांसवाड़ा (राजस्थान). सोमवार मंगलवार दरमियानी रात गुजरात के सूरत में हुए हादसे में 15 लोगों की जिंदगियां खत्म हो गईं। यह सभी मजदूर मूल रुप से राजस्थान के रहने वाले थे जो, दो वक्त की रोटी कमाने के लिए गुजरात गए हुए थे।इस हादसे में कई परिवार तबाह हो गए, किसी ने पिता को खो दिया तो किसी की मां की मौत हो गई। लेकिन सबसे ज्यादा गहरा जख्म और दर्द उस परिवार को मिला है, जिसके इस हादसे में एक साथ पांच लोग मारे गए। बांसवाड़ा के भगतपुरा गांव में इस वक्त मातम पसरा हुआ है, हर किसी की आंखे नम हैं। पढ़िए बेटे-बहू की मौत के बाद बूढ़े मां-बाप का दर्द...