जोधपुर. राजस्थान में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जन जीवन खतरे में डाल दिया है। घर-मंदिर और अस्पतालों में पानी घुसने लगा है। सड़कें लबालब हो चुकी हैं। जोधपुर में तो बारिश की ऐसी झड़ी लगी है कि 78 सालों में पहली बार जुलाई में ऐसा पानी बरसते देखा है। अब यह पानी लोगों को मुसीबत में डालने लगा है। आलम यह हो गया है कि कई इलाके जलमग्न हो गए। कारें-बाइक और गृहस्थी का सामान सड़कों पर बहते नजर आ रहा है। बारिश के कहर की जो तस्वीर सामने आई है वह बेहद डरावनी है...