बारिश ने सबसे बुरा हाल जोधपुर का कर रखा है। यहां रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, जालोरी गेट चौराहा, महामंदिर क्षेत्र, रामनगर, सुल्ताना नगर, शोभावतों की ढाणी समेत आसपास के कई कस्बों में पानी भर गया है। शहर के सभी नाले ओवर फ्लो हो रहे हैं। निचली बस्ती में बने घरों रहने वाले लोगों का पूरा सामान डूब चुका है।