10 तस्वीरों में देखिए राजस्थान में फटे बादल, जोधपुर में 78 सालों में पहली बार ऐसी बारिश...घर बन गए नदी

जोधपुर. राजस्थान में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जन जीवन खतरे में डाल दिया है। घर-मंदिर और अस्पतालों में पानी घुसने लगा है। सड़कें लबालब हो चुकी हैं। जोधपुर में तो बारिश की ऐसी झड़ी लगी है कि 78 सालों में पहली बार जुलाई में  ऐसा पानी बरसते देखा है। अब यह पानी लोगों को मुसीबत में डालने लगा है। आलम यह हो गया है कि कई इलाके जलमग्न हो गए। कारें-बाइक और गृहस्थी का सामान सड़कों पर बहते नजर आ रहा है। बारिश के कहर की जो तस्वीर सामने आई है वह बेहद डरावनी है...
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2022 12:33 PM IST / Updated: Jul 26 2022, 06:10 PM IST
110
10 तस्वीरों में देखिए राजस्थान में फटे बादल, जोधपुर में 78 सालों में पहली बार ऐसी बारिश...घर बन गए नदी

जोधपुर में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश का सिलिसला जारी है। सुबह आठ बजे तक जोधपुर में आठ इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। यहां हालात इतने खराब हो गए कि कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर कर दिया है। वहीं इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जोधपुर में किस तरह की बारिश हो रही है। जिसके के चलते घर नदी जैसे नजर आने लगे हैं।

210

वहीं जोधपुर प्रशासन का कहन है कि अगर शहर में ऐसी ही तेज बारिश होती रही तो मदद के लिए सेना को बुलाना पड़ सकता है। पानी घरों में घुसना शुरु हो गया है। बारिश के कारण दो कारें बह गई हैं। दुपहिया वाहनों को घरों के बाहर रस्सों से बांध दिया गया है।
 

310

दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और पाली में जबर्दस्त पानी गिरा। जिसके चलते कई स्टेट हाईवे वन-वे कर दिए गए हैं।  प्रदेश कई नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बहने लगे हैं।

410

जोधपुर में उम्मेद सागर नहर कई सालों बाद बहती दिखी।  कई जगह पानी घुटनों तक भर गया। सड़क पर खड़े वाहन बहते नजर आने लगे हैं। वहीं मौसम विभाग ने जोधपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 119MM बारिश रिकॉर्ड की है, जो साल 1943 के बाद जुलाई के महीने की सर्वाधिक बरसात है। 

510

राजस्थान में बरिश के कहर की यह तस्वीर कोटा शहर के गोविंदनगर अंडरपास की है। जहां देखिए एक कार खिलौने की तरह डूब गई। स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे तैरकर कार सवार युवकों पानी से बाहर निकाला है।

610

बारिश ने सबसे बुरा हाल जोधपुर का कर रखा है। यहां रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, जालोरी गेट चौराहा, महामंदिर क्षेत्र, रामनगर, सुल्ताना नगर, शोभावतों की ढाणी समेत आसपास के कई कस्बों में पानी भर गया है। शहर के सभी नाले ओवर फ्लो हो रहे हैं। निचली बस्ती में बने घरों रहने वाले लोगों का पूरा सामान डूब चुका है।
 

710

बादल किस तरह से राजस्थान में फट रहे हैं वह इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। कोटा के चंबल रिवर फ्रंट के पास मदद के लिए लाई गईं दो जेसीबी मशीनें ही पानी में डूब गईं

810

बारिश के कहर की यह तस्वीर माउंट आबू की है, जहां भी लगातार बारिश हो रही है। यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे हैं। लेकिन बारिश ने ऐसा तांडव मचाया कि लोग चाहकर भी आगे नहीं जा सके। घूमने के पहुंचे टूरिस्ट बीच रास्ते में फंस गए।

910

वहीं तेज बारिश के चलते टोंक के निवाई में वनस्थली रोड के पास बने एक एनिकट में तीन बच्चे डूब गए। जिसमें से दो की पानी में डूबने से मौत हो गई। जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

1010

राजस्थान में कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते कच्चे मकान गिरने लगे हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते जमीन की मिट्टी का कटाव भी शुरू हो चुका है। ऐसे में बिल्डिंग के नीचे की मिट्टी का कटाव होना शुरु हो चुका है जिसके कारण इमारतें भी गिरने लगी हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos