सनकी पति ने काटी पत्नी की गर्दन, लाश को घसीटते तिराहे पर लाया, फिर 6 माह के बच्चे को भी नहीं छोड़

Published : Jun 02, 2021, 02:21 PM ISTUpdated : Jun 02, 2021, 02:35 PM IST

कोटा, राजस्थान के कोटा से एक हैवानीयत की हदें पार करने वाली घटना सामने आई है, जिसे देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। यहां एक सनकी पति ने निर्दयतापूर्वक अपनी पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी मार मौत के घाट उतार दिया। राक्षस का इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने अपने  6 माह के मासूम बेटे को भी नहीं छोड़ा। फिर वह पत्नी के शव को घसीटता हुआ बीच सड़क पर लेकर आया। इस भयावह सीन को देख लोगों ने अपनी आंखें बंद कर ली। लेकिन आरोपी कोई पछतावा नहीं हआ। इतना ही नहीं खुद थाने पहुंचकर बोला-मैंने अपनी बीवी को मार मार डाला। पढ़िए कैसे गुस्से में दानव बन गया पति...

PREV
15
सनकी पति ने काटी पत्नी की गर्दन, लाश को घसीटते तिराहे पर लाया, फिर 6 माह के बच्चे को भी नहीं छोड़

दरअसल, सनसनीखेज यह वारदात कोटा के रामपुरा थाना इलाके में मंगलवार देर शाम सामने आई है। जिसे पिंटू उर्फ सुनील वाल्मीकि नाम के युवक ने अंजाम दिया है। घटना से पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ था, इसके बाद आरोपी पति गुस्से कुल्हाड़ी लेकर आया और पत्नी सीमा की गर्दन काट दी। महिला की मौत के बाद वह खून से लथपथ शव को करीब 100 मीटर दूर तक यूं ही घसीटता रहा। एक हाथ से उसने मृतका का हाथ पकड़ रखा था तो वहीं दूसरे हाथ में खून से सनी कुल्हाड़ी थाम रखी थी।

25

यह नजारा देख रह लोक सकते में आ गए और अफरातफरी का माहौल हो गया। पहले कुछ लोग आरोपी के पास आए, लेकिन उसके हाथ में कुल्हाड़ी देखकर वह भी उससे दूर भाग खड़े हुए। वहीं यह खौफनाक घटनी मौके पर लगे  सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जो जमकर वायरल हो गया।

35

आरोपी ने पत्नी पर वार करने के दौरान अपने 6 माह के बच्चे पर भी कुल्हाड़ी से वार किया था। जिसे परिजनों ने  JK लोन अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी भी मौत हो गई। बच्चे मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

45

पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपी सुनील अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी वजह से दोनों के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी। हालांकि अभी इसकी पु्ष्टि नहीं हुई है। आरोपी पति दुष्कर्म के मामले में 7 साल जेल की सजा काट चुका है।

55

बता दें कि आरोपी सुनील के दो बच्चे हैं, वह दोपहर में पत्नी को मायके से लेकर आया था। पत्नी ने जब उससे खाने के लोकर बात की तो दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद इसी दिन शाम करीब 7 बजे उसने पत्नी सीमा की हत्या कर दी।

Recommended Stories