थाईलैंड के एक स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाली धनारी को हवाई यात्रा के दौरान ड्राइंग बनाना पसंद है। कई देश तो ऐसे हैं, जहां धनारी 4-5 बार गई है, यहां की एयरलाइंस का स्टाफ भी उसे पहचानने लगा है। एयर होस्टेस उसके साथ सेल्फी लेती हैं। साथ ही कुछ न कुछ उपहार देती है। वह घंटों तक एयर होस्टेस से बातें करती है।