बेटे को आंखों के सामने छटपटाकर दम तोड़ते देखकर फट पड़ा मां का कलेजा

Published : Sep 07, 2020, 09:05 AM IST

जोधपुर, राजस्थान. मां के लिए उसके बच्चे जिगर का टुकड़ा होते हैं। अगर वो टुकड़ा मां की आंखों के सामने सड़क पर तड़प-तड़पकर दम तोड़ रहा हो, तो उसके दिल पर क्या बीतती होगी? यह दिल दहलाने वाला मंजर जोधपुर के कुड़ी थाना इलाके के सांगरिया बाइपास पर रविवार रात देखने को मिला। बाइक से जा रहे 5 लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि 5 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाकी लोग घायल हो गए। अपना दर्द भूलकर मां बेटे की लाश के पास बैठी रही और परिजनों को रो-रोकर फोन पर हादसे की जानकारी देती रही। एसआई विश्राम मीणा ने बताया कि यह परिवार रविवार दोपहर अपने रिश्तेदार के यहां कुड़ी आया था। ये लोग भाखरी के रहने वाले थे। लौटते समय रात को यह हादसा हुआ। घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है। बच्चे का नाम भरत था। उसके पिता सालगराम के सिर में गंभीर चोट आई है। मां के हाथ में फ्रैक्चर है, जबकि मनोहर सिंह और एक अन्य बच्चा मामूली घायल हुआ। पढ़ें इसी हादसे की कहानी...

PREV
15
बेटे को आंखों के सामने छटपटाकर दम तोड़ते देखकर फट पड़ा मां का कलेजा

एक झटके में मां के सामने दम तोड़ गया बच्चा...
सालगराम किसी टिंबर कंपनी में काम करते हैं। वे बाइक से सांगरिया पुलिस से बोरानाड पहुंचे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक से उछलकर सभी लोग दूर जा गिरे। आगे पढ़ें छत्तीसगढ़ की दिल दहलाने वाली तस्वीर...
 

25

रायपुर, छत्तीसगढ़. यह खतरनाक हादसा शनिवार तड़के करीब 5.30 बजे रायपुर में हुआ था। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 20 से ज्यादा बुरी तरह घायल हुए। ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह तहस-नहस हो गया। यह बस ओडिशा के गंजाम जा रही थी। बस सूरत से आ रही थी। तभी छेरीखेड़ी इलाके में यह हादसा हो गया। आगे पढ़ें 24 साल की लड़की की दर्दनाक मौत...

35

अमृतसर, पंजाब. टैम्पो की जबर्दस्त टक्कर से 24 साल की इस लड़की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुरकीरत कौरएक कॉल सेंटर पर काम करती थी। वो अपनी सहेलियों के साथ कॉल सेंटर के लिए घर से निकली थी।  आगे पढ़ें.. .बस की टक्कर से कार के ऐसे उड़े परखच्चे, एयरबैग भी जिंदगी नहीं बचा पाए

45

पानीपत, हरियाणा. यह हादसा पिछले दिनों पानीपत-रोहतक हाइवे पर मकड़ौली गांव के पास हुआ था। रोडवेज बस के ड्राइवर की लापरवाही ने इस कार को ऐसा उड़ाया कि उसके परखच्चे हो गए। एयरबैग खुलने के बावजूद रोहतक के सेक्टर-2 के रहने वाली 40 वर्षीय पंकज मलिक और माड़ौधी निवासी 38 वर्षीय अनीता की दर्दनाक मौत हो गई। रोडवेज बस पानीपत की ओर जा रही थी। उसकी स्पीड अधिक थी। वो डिवाइडर तोड़कर सीधे कार से जा भिड़ी। आगे देखें मुंबई हादसा..

55

मुंबई.यह हादसा पिछले दिनों क्रॉफर्ड मार्केट में हुआ। यह तेज रफ्तार कार लोगों को रौंदते हुए जनता कैफे में जा धंसी थी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि इतने ही गंभीर घायल हुए थे। एक्सीडेंट के बाद एक धमाके सी आवाज आई। लोग पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे में कार सवार को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था। 

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories