टीना डाबी से की थी शादी
मूल रूप से कश्मीर से आने वाले आईएएस अतहर खान और आईएएस टीना डाबी कपल थे। कुछ समय पहले ही दोनो सेपरेट हो गए। दोनों की पहचान ट्रेनिंग के दौरान हुई थी और दोनों में इश्क होने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। लेकिन यह शादी ज्यादा नहीं चली और फिर दोनों ने म्युचल तरीके से अलग होना ही बेहतर समझा। बाद में टीना डाबी ने तो कुछ सप्ताह पहले आईएएस प्रदीप से शादी कर ली। अब आईएएस अतहर भी शादी करने की तैयारी में हैं।