इस कश्मीरी IAS और डॉक्टर कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, कहानी फिल्मों से कम नहीं है

Published : Jul 04, 2022, 10:28 AM IST

जयपुर. आईएएस टीना डाबी (tina dabi) के एक्स हजबैंड आईएएस अतहर खान (ias athar amir ) ने सगाई कर ली है। जल्द ही वे शादी करने की तैयारी कर रहे हैं। आईएएस और उनकी डॉक्टर मंगेतर ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। दोनों के जो फोटोज सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर हैं। उन्हें देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि ये अफसर और डॉक्टर हैं। जोड़ी फिल्मी सितारों से भी इक्कीस ही है, कहानी भी फिल्मों की तरह ही है। उनकी मंगेतर का नाम डॉ महरीन काजी ( dr mehreen qazi ) है।  आइए जानते हैं दोनों की फोटोज जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। 

PREV
15
इस कश्मीरी IAS और डॉक्टर कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, कहानी फिल्मों से कम नहीं है

कौन हैं आईएएस अतहर 
अतहर आमिर आईएएस हैं। वे सोशल मीडिया का कम यूज करते हैं लेकिन फिर भी उनके फोलोअर की संख्या अच्छी खासी है। वहीं, हाल में ही उन्होंने डॉक्टर महरीन काजी से सगाई की है।
 

25

अतहर आमिर और महरीन काज़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।  लोग दोनों को मुबारकबाद दे रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक डॉ महरीन काज़ी कश्मीर के अनंतनाग के लाल बाजार की रहने वाली हैं।

35

महरीन काजी दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान में मेडिसिन में एमडी हैं। सोशल मीडिया पर करीब दो लाख से भी ज्यादा लोग उनको फॉलो करते हैं। अतहर और महरीन दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे।

45

सोशल मीडिया की खबरों के अनुसार वे जल्द ही शादी करने की तैयारी कर रहे हैं। इस साल अक्टूबर में एक दूसरे के हो सकते हैं। दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया पेज पर सगाई की खबरें शेयर की थी।

55

टीना डाबी से की थी शादी
मूल रूप से कश्मीर से आने वाले आईएएस अतहर खान और आईएएस टीना डाबी कपल थे। कुछ समय पहले ही दोनो सेपरेट हो गए। दोनों की पहचान ट्रेनिंग के दौरान हुई थी और दोनों में इश्क होने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। लेकिन यह शादी ज्यादा नहीं चली और फिर दोनों ने म्युचल तरीके से अलग होना ही बेहतर समझा। बाद में टीना डाबी ने तो कुछ सप्ताह पहले आईएएस प्रदीप से शादी कर ली। अब आईएएस अतहर भी शादी करने की तैयारी में हैं।

Recommended Stories