जयपुर, राजस्थान. टीआईस्तर के पुलिस अधिकारियों को सीनियरों का खुला संरक्षण दिलाने के एवज में दलाली करने वाले प्रमोद शर्मा के ऐशो-आराम देखकर एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB) भी हैरान रह गया। दलाल ने इस काली कमाई से करोड़ों का बंगला खड़ा कर लिया। घर भी एकदम लकदक। ज्यादातर चीजें ऑटोमेटिक। बता दें कि दलाल प्रमोद ने उद्योग नगर थाने के प्रभारी चंद्रप्रकाश को फोन करके उनकी एसीआर(वार्षिक रिपोर्ट) सही भरवाने और डीआईजी भतरपुर रेंज लक्ष्मण गौड़ का संरक्षण दिलवाने के एवज में 5 लाख रुपए मांगे थे। इसकी शिकायत थाना प्रभारी ने एसीबी से की थी। इसके बाद बुधवार को दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया था। इस मामले में डीआईजी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। प्रमोद ने दलाली से अच्छी-खासी प्रॉपर्टी बना ली है। पढ़िए पूरी कहानी..