एसीबी की टीम जब दलाल के जयपुर में मालवीय नगर डी-364 स्थित घर पहुंची, तो उसके ठाठ देखकर हैरान रह गई। उसके बंगले की कीमत करोड़ों में होगी। इस घर के मेंटेनेंस पर ही हर साल लाखों रुपए खर्च होता है। घर में ज्यादातर चीजें ऑटोमेटिक मिलीं। दरवाजे, खिड़कियां, ऐसी से लेकर म्यूजिक सिस्टम और अन्य ऑटोमेटिक हैं। घर के एक फ्लोर को ओपन रेस्टोरेंट का रूप दिया गया है। एक में ओपन थियेटर है।