शादी के 7 साल बाद IVF तकनीक से पैदा हुआ था बेटा, पिता ने 20 हजार देकर करवाया पत्नी-मासूम का मर्डर

जयपुर (राजस्थान). चार दिन पहले मंगलवार को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। इंडियन ऑयल में मैनेजर पति ने ही  पत्नी श्रेता तिवारी और बेटे श्रेयम को अपने  दोस्त के साले सौरभ को 20 हजार रुपए देकर मरवाया था। घटना जयपुर के प्रतापनगर स्थित यूनिक टॉवर के आई ब्लॉक में हुई थी। पुलिस ने हत्यारे पति रोहित तिवारी और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है। 21 माह के बेटे श्रेयम के शव के आधार पर पुलिस रोहित के गिरेबां तक पहुंच पाई।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2020 2:14 PM IST / Updated: Jan 11 2020, 07:45 PM IST
17
शादी के 7 साल बाद IVF तकनीक से पैदा हुआ था बेटा, पिता ने 20 हजार देकर करवाया पत्नी-मासूम का मर्डर
शादी होने के दूसरे दिन से होने लगा था विवाद: रोहित तिवारी मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है। वह इंडियन ऑयल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसकी साल 2011 में कानपुर के रहने वाले सुरेश कुमार मिश्रा की बेटी श्रेता से शादी हुई थी। लेकिन शादी के दूसरे दिन से ही दोनों में छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद होने लगा था। पिछले डेढ़ साल से वह परिवार के साथ जयपुर में किराये का फ्लैट लेकर रह रहा था।
27
IVF तकनीक से पैदा हुआ था बेटा: शादी के 7 साल बाद दोनों की जिंदगी में तब खुशी आई तब उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ। यह बच्चा आईवीएफ तकनीक से पैदा हुआ था। इसका नाम उन्होंने श्रेयम रखा था। श्रेता ने सोचा होगा अब बाकी की जिंदगी इसी बेटे के सहारे कट जाएगी। लेकिन पति ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
37
इस वजह से पत्नी से करने लगा था नफरत: 1. दरअसल, रोहित अपनी शादी से पहले ही किसी लड़की से प्यार करता था। लेकिन उसकी उससे शादी नहीं हो पाई। बस इसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद होता रहता था। जिस युवती से वह प्यार करता था, वो कुछ दिन बाद अमेरिका चली गई थी। लेकिन दोनों में फिर भी बात होती रहती थी। 2. हत्या की दूसरी वजह यह भी है क रोहित अपने वेतन का आधे से ज्यादा हिस्सा घरवालों को भेजता था। इसके साथ ही वह अपने भांजे का खर्च भी उठाता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार मारपीट तक हो चुकी थी। 3. तीसरी वजह थी शादी के सात साल बाद भी कोई बच्चा नहीं हुआ था, जिसको लेकर दोनों के परिवारवालों में विवाद होता था। इसके लिए वह श्रेता पर कमेंट्स भी करता था। 4. रोहित कानपुर अपनी बारात नहीं ले जाना चाहता था। इसलिए यह शादी गाजियबाद से हुई थी। रोहित का शादी में काफी पैसा भी खर्च हुआ था. जिसको लेकर वह पत्नी को ताना देता रहता था।
47
होटल में बैठकर बनाया था हत्या का प्लान: आरोपी ने बताया कि उसने सौरभ के साथ मिलकर 3 जनवरी को पत्नी और बेटे की हत्या करने का प्लान बनाया था। मर्डर की पूरी साजिश उसने एयरपोर्ट के पास एक होटल में रची थी। आरोपी सौरभ से हत्या वाली बात कभी मोबाइल पर नहीं करता था। क्योंकि उसको शक था कहीं उसका मोबाइल रिकॉर्ड ना हो जाए। इसलिए वह उसको मिलने के लिए होटल बुलाता था।
57
हैवान ने ऐसे दिया था हत्या को अंजाम: हत्यारा सौरभ रोहित के घर आना जाना था। इसलिए 7 जनवरी को जब वह श्रेता के घर पहुंचा तो उसने दरवाजा खोल दिया और उसको चाय पिलाने के लिए रसोई में गई। लेकिन वह तो महिला की हत्या करने के उद्देश्य से आया था। सौरभ पीछे से गया और अदरक पीटने वाली मूसली से उसके सिर में तेजी से वार कर दिया। जब वह बेसुध हो गई तो उसका जबड़ा तोड़ दिया और चाकू से गला रेत दिया। फिर वह दूसरे कमरे में पहुंचा जहां मासूम श्रेयम सो रहा था। आरोपी ने पहले तो बच्चे की गला दबाकर हत्या की, फिर उसी मूसली से उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद बच्चे के शव को ले जाकर जंगल में फेंक दिया। योजना के अनुसार, वह महिला का मोबाइल भी अपने साथ ले गया और उसी फोन से रोहित को एक मैसेज करके बच्चे के बदले 30 लाख रु. की फिरौती की डिमांड की। ताकि पुलिस अगर फोन को ट्रैस करे तो रोहित पर शक ना हो।
67
बच्चे का शव फेंकते हुए कैमरे में हुआ कैद: पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी बच्चे के शव को फेंकते हुए नजर आ गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी बोला- मैं तो श्रेयम के शव को गाड़ना चाहता था ताकि किसी को उसकी लाश ना मिल सके। लेकिन पुलिस यहां आ गई और उसको मैंने दीवार के उस पार फेंक दिया। जिससे पुलिस को उसका शव मिल गया।
77
मर्डर के चार दिन बाद पुलिस ने किया खुलासा: पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया, आरोपी का एक महिला से अफेयर था। वह उससे शादी करके अलग घर बसाना चाहता था। लेकिन उसकी पत्नी और बेटा उसकी जिंदगी में रोड़ा बन रहे थे। इसलिए उसने दोनों को मार डाला। पूछताछ में रोहित ने बताया कि वह अपनी पुरानी जिंदगी की पूरी बैक हिस्ट्री को ही डिलीट करना चाहता था। वह नहीं चाहता कि उसकी आगे की लाइफ में कोई पुरानी यादें ना रहे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos