मां को दर्दनाक मौत देकर 21 माह के बेटे का सिर मूसली से फोड़ा, पत्नी की लाश देख पति बोला, आई एम सॉरी

Published : Jan 09, 2020, 06:45 PM ISTUpdated : Jan 09, 2020, 06:57 PM IST

जयपुर (राजस्थान). जयपुर में मंगलवार को हुई श्रेता तिवारी और उसके 21 महीने के बेटे श्रीयम की हत्या के मामले में पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों की हत्या कैसे की गई थी। आरोपी ने पहले महिला को मूसली मार जबड़ा तोड़ा फिर उसका गला रेता। बाद मे बच्चे का सिर भी इसी मूसली से फोड़कर लाश को जंगल में फेंक दिया।

PREV
16
मां को दर्दनाक मौत देकर 21 माह के बेटे का सिर मूसली से फोड़ा, पत्नी की लाश देख पति बोला, आई एम सॉरी
मंगलवार शाम करीब चार बजे के आसपास कुछ किडनेपर्स जयपुर के पॉश इलाके यूनिक टॉवर सोसाइटी में कुछ घुसे थे। जहां उन्होंने पहले यहां रहने वाले रोहित तिवारी की पत्नी श्वेता का मूसली से जबड़ा तोडा़। फिर इसके बाद उसका चाकू से गला रेतकर मार डाला और महिला को मोबाइले अपने साथ लेकर चले गए।
26
मंगलवार शाम करीब चार बजे के आसपास कुछ किडनेपर्स जयपुर के पॉश इलाके यूनिक टॉवर सोसाइटी में कुछ घुसे थे। जहां उन्होंने पहले यहां रहने वाले रोहित तिवारी की पत्नी श्वेता का मूसली से जबड़ा तोडा़। फिर इसके बाद उसका चाकू से गला रेतकर मार डाला और महिला को मोबाइले अपने साथ लेकर चले गए।
36
इसके बाद आरोपियों ने मृतका के पति रोहित तिवारी महिला के मोबाइल से एक मैसेज किया। जिसमें लिखा था कि अगर बच्चे को जिंदा चाहते हो तो 30 लाख रुपए की व्यवस्था कर लेना। (बेजान बेटे को देख रोते हुए घुटनों पर बैठ गया रोहित)
46
जब इस मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो उनको जांच-पड़ताल के दौरान महिला की हत्या के 22 घंटे बाद यानि बुधवार को बच्चे का शव भी मिला। मासूम का यह शव उसके घर के पीछे जंगल से बरामद हुआ।
56
दो दिन हो जाने के बाद भी पुलिस अभी तक उस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है जिसने मां-बेटे की हत्या की है। हालांकि पुलिस की शक की सुई पति पर घूम रही है। क्योंकि जब महिला की लाश बेड पर पड़ी थी तो उस दौरान रोहति ने पत्नी के शव तरफ देकर बोला-आई एम सॉरी श्रेता। (एक प्रोग्राम के दौरान रोहित और श्रेता).
66
वहीं कानपुर के रहने वाले श्वेता के पिता सुरेश कुमार मिश्रा ने अपनी बेटी और नाती की हत्या के पीछे अपने दामाद का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी ने फोन कर कहा था कि पति उसके साथ मारपीट करता है और जानसे मारने की धमकी दे रहा है।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories