राजस्थान में पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द
राजस्थान में पिछले तीन चार दिन से लगातार जारी बवाल के बीच पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने कई जिलों के पुलिसवालों की छुट्टियां आगामी आदेशों तक रद्द कर दी हैं। इस दौरान उनको हर रोज अपने जिले के एसपी को रिपोर्ट करना है। एसपी को एक दिन पहले ही अगले दिन की संभावित तैयारी करनी है और इसकी रिपोर्ट हर दिन बनाकर पुलिस मुख्यालया को भेजनी है। जयपुर, जोधपुर, करौली, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर समेत बीस से ज्यादा जिलों में ऐसे निर्देश दिए गए हैं।