Agnipath protest in Rajasthan : सीकर में उग्र हुआ प्रदर्शन, पुलिस टीम पर पथराव, गाड़ियां तक जला दीं

सीकर : सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ' (Agnipath Scheme) को लेकर देश के कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है। राजस्थान (Rajasthan) में भी जमकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ युवा सड़क पर उतर आए हैं। शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा है। सीकर (Sikar) में हंगामा हो गया है। सुबह से ही बड़ी संख्या में युवा सड़क पर उतर आए। स्टेट हाइवे जाम कर दिया गया है। पुलिस पर भी युवाओं ने पथराव किया है। कई मार्ग बंद हैं। आगजनी और तोड़फोड़ चल रहा है। प्रदर्शन वाली जगह भारी पुलिसबल तैनात है। विरोध-प्रदर्शन और पथराव की डरावनी तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 7:32 AM IST / Updated: Jun 17 2022, 01:20 PM IST

16
Agnipath protest in Rajasthan : सीकर में उग्र हुआ प्रदर्शन, पुलिस टीम पर पथराव, गाड़ियां तक जला दीं

नीमकाथाना में युवाओं ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी हुई और युवा उग्र हो उठे। उन्होंने रोडवेज बस के शीशे तोड़ दिए। जमकर बवाल काटा। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने आधा दर्जन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने पहले तो कस्बे के बाद बंद करवा दिए। 

26

इससे पहले श्रीमाधोपुर में प्रदर्शन की शुरुआत गौशाला बाजार से हुई। जहां से सैंकड़ों युवा रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय की तरफ बढ़े। इसी बीच पुलिस ने उन्हें कई बार समझाया। नहीं मानने पर धमकी दी। जिससे प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। एसडीएम कार्यालय हेाते हुए वे सीधे जयपुर-झुंझुनूं स्टेट हाइवे पर पहुंच गए।

36

हाइवे जाम कर युवा वहीं बैठ गए। इस पर पुलिस ने उन्हें लाठियां भांजकर खदेड़ना चाहा तो वे सामने हो गए। हाथ में पत्थर लेकर पुलिस पर फेंकने लगे। इससे डिप्टी सुरेन्द्र सिंह की गाड़ी के शीशे फूट गए। पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा। बाद में प्रदर्शनकारी हाइवे पर कई जगह जाम कर बैठ गए। 

46

प्रदर्शनकारी अब भी जयपुर- झुंझुनूं हाइवे पर डटे हुए हैं। टायर, पत्थर और वाहनों को खड़ा कर रास्ता जाम कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि श्रीमाधोपुर पुलिस ने अब आसपास के थानों से जाब्ता बुलाया है। आवागमन पूरी तरह बाधित है।

56

इधर, योजना के विरोध में सीकर शहर में भी तनाव की स्थिति है। यहां आज SFI विरोध में रैली निकालेगी। जिसे लेकर कलेक्ट्रेट पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के लिए अलग गाड़ियों के साथ वज्र वाहन को भी तैनात किया गया है। 

66

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को आरएलपी ने सीकर शहर में उग्र प्रदर्शन किया था। जिन्होंने रास्ते के बैनर व होर्डिंग्ज में तोडफ़ोड़ करते हुए व डंडे लहराते हुए शहर में रैली निकाली थी। जिनका प्रदर्शन उग्र होते देख पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज किया था। जिससे कलेक्ट्रेट के सामने अफरा तफरी का माहौल हो गया था। बाद में प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से धरना देकर सरकार के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

इसे भी पढ़ें
अग्निपथ पर बवालः राजस्थान के अलग- अलग जिलों में इस तरह से हुआ विरोध, कहीं ट्रेन रोकी तो कहीं की सड़कें जाम

अग्निपथ योजना पर राजस्थान में भी बवाल: सड़क पर उतरे स्टूडेंट से लेकर मंत्री-सांसद, 5 प्वांइट में समझिए सब कुछ

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos