कैसी है सचिन पायलट की फैमली: स्टाइलिश पत्नी को नहीं है राजनीति में दिलचस्पी, रोचक है बहन की लव स्टोरी

जयपुर. कांग्रेस के सीनियर लीडर और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (sachin pilot Birthday ) का आज (7 सिंतबर, 2022) को जन्मदिन है। सचिन पायलट राजस्थान की सियासत में हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। सचिन पायलट पिता राजेश पायलट के देहांत के बाद राजनीति में आए थे। उनका जन्म 7 सिंतबर 1977 को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में हुआ था। सचिन पायलट ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अबदुल्लाह की बेटी सारा अबदुल्लाह से शादी की है। सारा पायलट, सचिन पायलट से ज्यादा कमाई करती हैं। उनकी इकलौती बहन ने भी लव मैरिज की थी। आइए जानते हैं सचिन पायलट की लव स्टोरी और उनकी फैमली के बारे में। 

Pawan Tiwari | Published : Sep 7, 2022 2:47 AM IST / Updated: Sep 07 2022, 10:48 AM IST

17
कैसी है सचिन पायलट की फैमली: स्टाइलिश पत्नी को नहीं है राजनीति में दिलचस्पी, रोचक है बहन की लव स्टोरी

लंदन में हुई थी मुलाकात
सचिन पायलट और सारा की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी। उस समय सचिन पायलट पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहे थे। दोनों ने आपसी मुलाकात के बाद डेट करना शुरू कर दिया था। 

27

भारत लौटने के बाद भी सचिन और सारा का अफेयर कम नहीं हुआ। सचिन हिन्दू थे जबकि सारा मुस्लिम इस कारण से सारा के पिता इस शादी के खिलाफ थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा के पिता ने अपनी बेटी से बात करना बंद कर दिया। लेकिन परिवार के विरोध के बाद भी 2004 में दोनों ने शादी कर ली लेकिन इस शादी में सारा का परिवार शामिल नहीं हुआ था। 
 

37

बाद में परिवार ने किया स्वीकार
सचिन पायलट ने जब अपने पिता राजेश पायलट की मौत के बाद राजनीति में कदम रखा तब फारुख अब्दुला और पायलट परिवार की नजदिकियां बढ़ने लगीं। सचिन जब राजनीति में आए थे तब उनकी उम्र महज 26 साल थी। सचिन पायलट के सांसद बनते ही अब्दुल्ला परिवार ने सचिन और सारा के रिश्ते को अपना लिया था। 

47

सचिन पायलट की इकलौती बहन सारिका हैं। सारिका की शादी एक कारोबारी परिवार में हुई है।  उनके पति विशाल चौधरी शादी से पहले से ही उनको जानते थे।  दोनों बचपन के दोस्त हैं और दोनों ने एजुकेशन साथ में ली। दोनों ने लव मैरिज की थी उनके एक बेटा और एक बेटी है।

57

दो बच्चों के पिता हैं सचिन पायलट
साचिन और सारा के दो बच्चे हैं। सचिन पायलट के बेटों का नाम आरान और विहान पायलट है। अभी दोनों पढ़ाई कर रहे हैं। सचिन पायलट कई बार दोनों के साथ सार्वजानिक मंच पर दिखाई दिए हैं।
 

67

सारा पायलट राजनीतिक परिवार से आती हैं इसके बाद भी उनकी दिलचस्पी राजनीति में नहीं है। लेकिन सचिन पायलट के संसदीय और विधानसभा क्षेत्र में कई बार एक्टिव रहती हैं और चुनाव में भी उनका सहयोग करती हैं। सारा के भाई उमर अब्दुला भी जम्मू-कश्मीर के सीएम रहे हैं। 
 

77

सारा पायलट एक ट्रेंड योगा इंस्ट्रेक्टर हैं। सचिन पायलट द्वारा 2018 के विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के अनुसार, सारा उनसे ज्यादा कमाती हैं।  सचिन पायलट के हलफनामे के अनुसार, उनकी कमाई 8,51,340 है जबकि उनकी पत्नी की कमाई 14,53,610 है।

इसे भी पढ़ें-  Twitter पर नंबर एक पर ट्रेंड हुआ 'सचिन संग राजस्थान', निकाले जा रहे हैं कई सियासी मायने

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos