सार
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलेट का 7 सिंतबर को जन्मदिन है। लेकिन पूरे प्रदेश में आज ही उनका बर्थडे मनाया जा रहा है। इतना ही नहीं सचिन पायलट जन्मदिन से 1 दिन पहले ट्विटर पर भी दो हैशटेग के साथ नंबर वन और नंबर दो तक ट्रेंड हो रहा हैं।
जयपुर. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का जन्म दिन प्रदेश में एक दिन पहले ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। समाचार पत्रों के साथ सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का तांता लगा हुआ है। जिनके कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। खास बात ये है कि ट्विटर तक पर पायलट नम्बर एक व दो पर ट्रेंड हो रहे हैं। जिसमें एक नम्बर पर ट्रेंड हो रहा 'सचिन संग राजस्थान' ने सियासी हलचलों को ज्यादा हवा दे दी है। इस पर 39 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं। वहीं, दो नम्बर पर भी हैशटेग के साथ सचिन पायलट का नाम ही ट्रेंड कर रहा है। जिसे अगले साल के विधानसभा चुनावों से पहले पायलट व उनके समर्थकों के शक्ति प्रदर्शन के रूप में ज्यादा देखा जा रहा है।
एक दिन पहले मन रहा जन्मदिन
गौरतलब है कि सचिन पायलट का जन्म दिन सात सितंबर को आता है। लेकिन राजस्थान में इसे एक दिन पहले ही मनाया जा रहा है। जिसकी वजह कांग्रेस की कल से कन्याकुमारी से कश्मीर तक शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा है। जिसमें शामिल होने जाने की वजह से पायलट बुधवार को प्रदेश में नहीं रहेंगे। ऐसे में उनके समर्थक एक दिन पहले ही प्रदेशभर में उनका जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं।
गहलोत खेमे के विधायकों ने भी दी शुभकामनाएं
पायलट के जन्म दिवस ने गहलोत खेमे की परेशानी भी बढ़ा दी है। क्योंकि पायलट समर्थकों के अलावा गहलोत समर्थक कई विधायकों ने भी पायलट को जन्मदिन की बधाई दी है। जिनमें गंगा देवी, सुरेश टांक, ओमप्रकाश हुडला, प्रशांत बैरवा और इंदिरा मीणा का नाम शामिल हैं। इनके अलावा पायलट समर्थकों में मंत्री बृजेंद्र ओला, वेद प्रकाश सोलंकी, हरीश मीणा, रामनिवास गावडिय़ा, जीआर खटाणा, सुरेश मोदी, पी आर मीणा, राकेश पारीक, विधायक मुकेश भाकर,दीपेंद्र सिंह शेखावत, अमर सिंह जाटव, वीरेंद्र चौधरी और गिरिराज सिंह मलिंगा भी पायलट को जन्म दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
बधाई संदेश से अटे होर्डिंग्ज, कटा 45 किलो का केट
समर्थकों ने पायलट के जन्म दिन पर प्रदेशभर में बधाई संदेश लिखे होर्डिंग्ज, पोस्टर व बैनर लगाए हैं। वहीं, जयपुर में मोती डूंगरी के लड्डू के आकार में उनकी उम्र के बराबर ही वजनी 45 किलो का केट काटकर पायलट का जन्म दिन मनाया गया। उनके आवास पर सुबह से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।