जयपुर. 51 साल की अनिता जानू और 25 साल की उनकी बेटी नूपूर जानू मिसाल हैं देश की महिलाओं के लिए जो शादी होने या बच्चे होने के बाद अपने शौक खत्म कर देती हैं और परिवार को ही पूरी तरह से समर्पित हो जाती हैं। मां और बेटी की इस जोड़ी ने हाल ही में साउथ अफ्रीका देश के डरबन शहर में 90 किलोमीटर की मैराथन दौड़ी है और अपने देश का नाम रोशन किया है। मैराथन का नाम द कॉमरेड्स अल्ट्रामैराथन 2022 है। तस्वीरों में देखिए वहां के नजारें.......