ज्वेलरी शॉप में मसालों से ज्वेलरी बनाने वाली जयपुर की ही रहने वाली डिजाइनर सृष्टि बताती है कि वह हमेशा ज्वेलरी को नेचुरल प्रोडक्ट से रिलेट करना चाहती है। इस तरह की ज्वेलरी उन्हीं का एक प्रयोग है। सृष्टि ने बताया कि मेटल का यूज ज्यादा नहीं हो और ज्वेलरी वजन में भी हल्की हो इसके लिए उन्होंने यह प्रयोग किया।