ये है राजस्थान में पेपर लीक करने वाला मास्टरमाइंड, जो मंत्री-विधायकों के साथ करता है डिनर, जीता है लग्जरी लाइफ

Published : Dec 26, 2022, 12:54 PM IST

जयपुर. सुरेश ढांका, उम्र करीब पैंतीस साल....। राजस्थान की पुलिस को इसकी तलाश है। दो दिन पहले जो सैकैंड ग्रेड शिक्षक भर्ती में जी के पेपर लीक हुआ उसका यह मास्टर माइंड है। अभी फरार है। पुलिस अब इसके बारे में लगातार हर संभव तरीके से जानकारी जुटा रही है। सुरेश की तलाश में कई जिलों के स्पेशल ऑफिसर भी जुटे हुए हैं। हमने भी जब उसका सोशल मीडिया खंगाला तो पता चला कि कि दो बार सलाखों के पीछे जाकर लौट आने वाले इस शख्स के आखिर कितने तगड़े कनेक्शन हैं, राजनीति में इतने तगड़े और किसी के कनेक्शन हों तो शायद वह भी यही करे, जो इसने किया.....। 

PREV
15
ये है राजस्थान में पेपर लीक करने वाला मास्टरमाइंड, जो मंत्री-विधायकों के साथ करता है डिनर, जीता है लग्जरी लाइफ

 मनी लॉड्रिंग केस में जेल की हवा खा चुका है
सुरेश के साथ सिर्फ एक उपलब्धि जुड़ी है और वह है कि उसके पिता सरपंच हैं। वह जालोर जिले के सांचोर इलाके में स्थित एक गांव का रहने वाला है। एक बार मनी लॉड्रिंग और और एक बार फ्रॉड के एक अन्य केस में हवालात और जेल की हवा खा चुका है।
 

25

करोड़ों रुपए सैलरी बांट रहा है ये नकलची
जेल जाने वाले इस सुरेश की इतनी तगड़ी सैटिंग है कि जयपुर जैसे महानगर में प्राइम लोकेशन में करोडों रुपयों का कोचिंग खोल लिया और हर साल करोड़ों रुपयों की पगार बाट रहा है। लेकिन अब वे बच्चे और शिक्षक परेशान हैं जो उसकी दो कोचिंग में पढ़ते और पढ़ाते हैं।
 

35

15 लाख लोग हैं उसके फॉलोअर
 सुरेश के जयपुर में तीन ऑफिस हैं। जोधपुर और जालोर में भी ऑफिस सामने आए हैं। एप्पल का फोन, वॉच, लैपटॉप, तीन लग्जरी गाड़ियां और सब कुछ लग्जरी.... यही उसकी लाइफ स्टाइल है। इसी कारण सोशल मीडिया पर उसके पंद्रह लाख फॉलोअर हैं।

45

नेताओं के साथ कर चुका है डिनर
नकल कराने वाले इस मास्टरमाइंड  सुरेश ढांका के राजनीति में भी तगड़े कनेक्शन हैं। वह कांग्रेस और रालोपा पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के साथ डिनर टेबिल शेयर की है। नेताओं में अच्छी पैंठ है। उसके मंत्री से लेकर विधायकों के साथ तस्वीरें हैं।

55


आज ये सब हो रहा है राजस्थान में, नकल के इस केस के बाद 
अब बात आज की करें....। राजस्थान के कई शहरों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन है। जपपुर में बीजेपी, रालोपा और बेरोजगार संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस केस में अब तक 55 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। यह संख्या करीब सौ तक पहुंच सकती है। सभी 55 लोगों को रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ जारी है। उनमें से करीब सत्तर फीसदी अभ्यर्थियों के परिवार वाले सरकारी नौकरियों में हैं। अधिकतर के परिवार का कोई सदस्य शिक्षक है।
 

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories