मृतका विद्या देवी के इंजीनियर बेटे अभिनव चतुर्वेदी की 15 फरवरी को शादी होनी है। वह शादी की तैयारियों में बिजी थीं। इसके लिए उन्होंने स्कूल से छटु्टी भी ले रखी थी। घर में खुशियों का महौल था, वह अपने बेटे के विवाह को लेकर बेद खुश थीं, लेकिन बहू का चेहरा देखने से पहले ही उनकी मौत हो गई। (मृतका का वह बेटा अभिनव, जिसकी शादी होनी है)