एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे तरुण और मधु
मूल रूप से करौली के रहने वाले तरुण अपनी पत्नी मधु से बेहद प्यार करते थे। ट्रांसफर नहीं होने के कारण और इकलौती बेटी से दूर रहने के कारण मधु डिप्रेशन में चल रही थी। इस कारण तरुण पत्नी मधु का और ज्यादा ध्यान रखते थे। पटना से दिन में कई बार फोन करके पूछते थे कि दवाइयां ली या नहीं ली, रात के समय भी लंबी बातचीत इसीलिए की जाती थी, ताकि मधु के डिप्रेशन को कुछ कम किया जा सके। तरुण हमेशा यही दिलासा देते थे कि वे किसी न किसी तरीके से जयपुर ट्रांसफर करा लेंगे। उसके बाद मधु अपने ससुराल में अपनी बेटी के साथ रह सकेगी। जयपुर रहकर ही नौकरी कर सकेगी।