जयपुर. राजधानी जयपुर में शनिवार को हुए कपल सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर कपल के दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने भावुक मैसेज किए। एक दूसरे से बेहद प्यार करने वाले कपल के बारे में दोस्तों और परिवार के जिस भी सदस्य ने सुना मानो उनके पैरों तले जमीन सरक गई। करौली में रहने वाले अनिल कहते हैं कि तरुण ऐसा कर ही नहीं सकता, उधर अलवर में रहने वाले मधुबाला के परिवार जन कहते हैं, यह जरूर है उसकी डिप्रेशन की दवाइयां चल रही थीं, लेकिन वह इतना खतरनाक कदम उठा लेगी यह हमने सपने में भी नहीं सोचा था। पढ़िए दोनों की प्रेम कहानी....प्यार इतना एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे