राजस्थान में 5 साल बाद ऐसी सर्दी की हाड़ कांप गए: प्रदेश में बने लद्दाख जैसे हालात, 2 दिन और करेगी परेशान

जयपुर (jaipur). राजस्थान में भीषण सर्दी का दौर शुरू हो चुका है। हालत ये हो गए है कि प्रदेश का नजारा लद्दाख जैसा दिखने लगा है। यहां चलने वाली शीत लहर ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है। आज इतनी सर्दी बढ़ी कि खेतों में लगी फसल पर बर्फ का पर्दा तक बन गया। वहीं राजस्थान के कई इलाकों में सुबह इतना कोहरा छाया रहा कि पास खड़े किसी आदमी को भी आराम से नहीं देखा जा सकता था। देखिए राजस्थान के सर्द मौसम की स्पेशल तस्वीरें।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 5, 2023 5:50 AM IST / Updated: Jan 05 2023, 11:32 AM IST

16
राजस्थान में 5 साल बाद ऐसी सर्दी की हाड़ कांप गए: प्रदेश में बने लद्दाख जैसे हालात, 2 दिन और करेगी परेशान

जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश जैसे इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश का असर अब राजस्थान में पूरी तरह से होना शुरु हो चुका है। इन पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं से अब राजस्थान में कोल्ड डे ही नहीं बल्कि कोल्ड मॉर्निंग से लेकर कोल्ड इवनिंग जैसे हालात होना शुरू हो चुका है।

26

आज राजस्थान में तो हालात यह रहे कि कई इलाकों में इतना घना कोहरा रहा कि आंखों से आगे सब कुछ धुंधला ही नजर आया। वही आज सुबह राजस्थान में खेतों से लेकर गाड़ियों तक पर बर्फ जम गई।

36

राजस्थान में आज सबसे ठंडी रात माउंट आबू की रही। माउंट आबू में तापमान माइनस 6 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके बाद राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री और जोबनेर में माइनस 1.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

46

इन सभी जगह करीब 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। हालांकि धूप निकलने के साथ ही कोहरा भी छठ गया। लेकिन उत्तरी हवा का दबाव रहने से यहां जन जीवन इतना व्यस्त रहा कि लोग अपने घरों में ही दुबके नजर आए।

56

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो राजस्थान में अगले 1 सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने वाला है। हालांकि राजस्थान के सीकर चूरू झुंझुनू बीकानेर अलवर भरतपुर हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर समेत करीब 15 जिलों में शीतलहर का असर रहेगा।

66

सीकर चूरू झुंझुनू जैसे इलाकों में तो अतीश शीत लहर घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में राजस्थान में इस सप्ताह हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अपील की है कि सुबह और शाम के समय घरों में ही रहे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos