हादसे में परिवार के 5 लोगों की मौत: शिक्षक बनने से पहले ही खुशियां छिनीं, मासूम बच्चे के मां-बाप की भी जान गई

श्रीगंगानगर। दिवाली (Diwali) पर परिवार समेत घूमने निकले परिवार की खुशियां काफूर हो गईं। एक दिन पहले कार पलटने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत पांच लोगों ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में विशाल सारण (32), बहन वर्षिका जाट (26) और पत्नी रिंकू (28) की मौत की जानकारी रविवार देर शाम तक माता-पिता को नहीं दी गई थी। उन्हें ये बताया गया था कि तीनों घायल हो गए हैं। इस परिवार में अब रूपराम और उनकी पत्नी और एक चार साल का पोता ही बचा है। हादसे में जान गंवाने वाली विशाल की भाभी अंजू (29) पत्नी राजीव की खुशियां छिन गईं। उनका हाल ही में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन हुआ था। अंजू को जॉइनिंग का इंतजार था, मगर मौत पहले ही उठा ले गई। इसके अलावा, विशाल के मौसी के लड़के अर्जित (29) की भी जान गई है। जानिए हादसे के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2021 3:10 AM IST / Updated: Nov 08 2021, 05:18 PM IST

14
हादसे में परिवार के 5 लोगों की मौत: शिक्षक बनने से पहले ही खुशियां छिनीं, मासूम बच्चे के मां-बाप की भी जान गई

परिजन के मुताबिक, विशाल की बहन वर्षिका की शादी 6 महीने पहले अप्रैल में हुई थी। उसके ससुराल वाले बशीर गांव में एक जमींदार परिवार से हैं। दोनों बच्चों की शादी के बाद पिता रूपराम चिंता मुक्त हो गए थे। हालांकि, रूपराम को अब तक बेटा-बेटी और बहू की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बताते हैं कि विशाल पीलीबंगा में स्कूल चलाता है। दिवाली की छुटि्टयों में घर आया था। यहां परिवार समेत घूमने निकला था। दिवाली के अगले दिन शाम को परिवार के लोग जैसलमेर के लिए रवाना हुए। 6 नवंबर को इन लोगों ने रामदेवरा में धोक लगाई। 7 नवंबर को ये लोग तनोट में देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पलट गई और बड़ा हादसा हो गया।
 

24

अंजू कर रही थी नियुक्ति का इंतजार
हादसे में एक साथ पांच लोगों की मौत से गांव में भी माहौल गमगीन है। विशाल के ताऊ के बेटे राजीव की पत्नी अंजू का पिछले दिनों ग्रेड थर्ड टीचर एग्जाम में चयन हो गया था। उन्हें कुछ ही दिन बाद जॉइनिंग मिलने वाली थी। इससे पूरा परिवार बेहद खुश देखा जा रहा था। परिजन का कहना था कि एक उम्मीद साकार हो गई थी कि कुछ ही दिन में घर का एक सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत होगा। अब अंजू की मौत के बाद से परिवार गहरे सदमे में है। 

34

पापा-मम्मी के साथ नहीं गया था 4 साल का बच्चा
हादसे में मारे गए विशाल और उसकी पत्नी रिंकू का बेटा आर्यन सिर्फ 4 साल का है। वो माता-पिता के साथ नहीं गया था। आर्यन गांव में ही दादा रूपराम और दादी के पास था। रविवार को हादसे ने उसके सिर से माता-पिता का साया छीन लिया। परिजन में बेटे आर्यन को लेकर चिंता है। 

44

जैसलमेर (Jaisalmer) में रविवार सुबह कार पलटने से तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। ये हादसा तनोट सड़क मार्ग पर रामगढ़ से 20 किलोमीटर दूर हुआ था। हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौत हुई थी। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं और श्रीगंगानगर (sri ganganagar) के रहने वाले हैं। वे तनोट माता मंदिर जा रहे थे। 

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, दर्शन करने जा रहे थे तनोट मंदिर

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos