सीकर। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले में एक ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए जवान भगवान राम नेहरा (Jawan Bhagwan Ram Nehra) का मंगलवार को उनके पैतृक घर राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के 5 साल के बेटे हर्षित ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने नम आंखों से नेहरा को आखिरी विदाई दी। शहीद नेहरा यहां ढोड क्षेत्र के दुगोली गांव के रहने वाले थे। उनके पिता ने कहा कि उन्हें बहुत दुख और पीड़ा है। लेकिन, अपने बेटे पर गर्व भी है, जिसने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा- ‘मैं अपने पोते को अच्छी शिक्षा दिलाऊंगा और उसे भी देश की सेवा के लिये भेजूंगा।’ नेहरा का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया और लोगों ने ‘भगवान राम अमर रहें’ और भारत माता की जय’ के नारे लगाए। तस्वीरों में देखिए नेहरा को दी गई अंतिम विदाई....