कटरीना कैफ, विक्की कौशल और उनके परिवारवाले काले रंग की 3 SUV में बैठकर वेडिंग प्लेस सिक्स सेंसस फोर्ट बरवाड़ा पहुंचे। ये गाड़ियां हरियाणा (haryana) से विशेष रूप से मंगवाई गई थी। इन गाड़ियों में टिंटेड ग्लास लगे थे। विक्की और कटरीना अपने परिवारवालों के साथ अलग-अलग गाड़ियों मे बैठे हुए थे।