जोधपुर में राफेल की दहाड़: भारत के बाहुबली की गर्जना से थर्रा उठा आसमान, चीन-पाकिस्तान की उड़ी नींद

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर के आसमान में इस वक्त दुनियां की दो बड़ी महाशक्तियों की गर्जना सुनाई दे रही है। यहां भारत-फ्रांस की एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21 शुरू चुका है। यह पहला मौका है जब हिंदुस्तान के बाहुबली राफेल विमान ने उड़ान भरी है। इस युद्धाभ्यास में राफेल की दहाड़ से चीन-पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। बता दें कि राफेल के साथ-साथ सुखोई व मिराज भी अपना जौहर दिखा रहे हैं। सबसे पहले आज गुरुवार सुबह फ्रांस के राफेल विमानों ने उड़ान भरी, फिर एक-एक करके और भी कई विमान देखते ही देखते आसमान में छा गए। वह कुछ ही पलों में आंखों से ओझल भी हो गए।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2021 10:09 AM IST

14
जोधपुर में राफेल की दहाड़: भारत के बाहुबली की गर्जना से थर्रा उठा आसमान, चीन-पाकिस्तान की उड़ी नींद


दरअसल, भारत और फ्रांस के राफेल विमान बुधवार शाम को ही देश के महत्वपूर्ण जोधपुर एयरबेस पर पहुंच गए थे। जिसमें फ्रांस के 175 वायु सैनिकों का दल भी शामिल था। पहले दिन दोनों एयरफोर्स की टीमों ने एक-दूसरे से परिचय लिया। इसके बाद देर रात तक वार रूम में युद्धाभ्यास की रणनीति तैयार की।

24


अब जब युद्धाभ्यास शुरू हो चुका है तो सबकी निगाह पिछले साल एयर फोर्स में शामिल किए गए राफेल पर लगी हुई हैं। कहने को तो यह एक्स्साईज़ है लेकिन यहां युद्द जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। जोधपुर के लोग अपनी छतों पर खड़े होकर यह दहाड़ सुन रहे हैं।

34

बता दें कि यह युद्धाभ्यास पाकिस्तान की सीमा लगी जमीन पर चल रहा है। जैसे ही दोनों देशों के विमान आसमान में पहुंचे तो वह फॉर्मेशन में आ गईं।  इसके बाद टीमों ने हवा से हवा में एक-दूसरे के विमान पर डमी मिसाइलें दागना शूरु कर दिया। डेढ़ घंटे तक आसमान में एक-दूसरे के खिलाफ युद्धाभ्यास करने के बाद यह विमान वापस एयरबेस पर लौट आए। 

44

बता दें कि भारत और फ्रांस के युद्धाभ्यास के दौरान दोनों सेनाएं एक दूसरे के अनुभव साझा करेंगी। भारत और फ्रांस के बीच जोधपुर में यह युद्धाभ्यास 20 जनवरी को शुरू हुआ है। यह एक्स्साईज़ चार दिन यानि 24 जनवरी तक चलेगी।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos