गांववालों का कहना है कि चारे-पानी के अभाव में पशुओं का हाल बेहाल है। खासकर ग्रामीण अंचलों में तो क्या जानवर और क्या इंसान..किसी को भी सरकार पानी मुहैया नहीं करा पा रही है।
आगे देखें पशु-पक्षियों और इंसान के बीच के रिश्ते की कुछ तस्वीरें। यह आपको याद दिलाती हैं कि जरूरत पड़ने पर इन पशु-पक्षियों की मदद करनी चाहिए..