जोधपुर, राजस्थान. यह तस्वीर विचिलत करती है। सोचिए..ऊंट एक ऐसा जानवर है, जो 7 दिनों तक बगैर पानी के रह सकता है। लेकिन रेगिस्तानी ऊंटों को इसके बाद भी पानी नसीब नहीं हो रहा है। यह ऊंट पानी की तलाश में भटक रहा था। उसे लगा कि इस हौद में पानी है। प्यास से बेहाल ऊंट ने उसमें गर्दन डाली..लेकिन पानी नहीं मिलने पर उसकी ताकत जवाब दे गई। वो यूं ही हौदी में गर्दन लटकाए बैठा रहा। फिर उठ नहीं सका और मौत हो गई। इस तस्वीर ने जानवरों के प्रति सरकार की चारे-पानी के इंतजाम की पोल खोल दी है। यह मामला बाड़मेर जिले के खोखसर गांव का है। यहां हौदी तो बना दी गईं, लेकिन जलप्रदाय विभाग पानी का इंतजाम नहीं कर पा रहा। यह तस्वीर गांवों में पानी की समस्या को भी दिखाती है। गांववालों ने कहा कि हौदी में महीने में एक-दो बार ही पानी आता है।