नहीं देखी होगी ऐसी PHOTOS: देखते ही देखते आदमियों से ढक गया पूरा पहाड़, हर कोई देखना चहाता था वो खास पल

करौली. राजस्थान के करौली में परंपरागत तौर पर कई सालों से हो रही कुश्ती के दंगल को देखने के लिए इस बार इतने लोग आए की जगह छोटी पड़ गई। इस कारण दंगल का लाइव प्रसारण किया गया। ड्रोन कैमरे की मदद से लगातार लाइव रिकॉर्डिंग चलती रही और इस रिकॉर्डिंग को एक लिंक के जरिए करीब 5 लाख लोगों ने भी देखा। कोरोना के बाद हो रहे इस आयोजन को देखने के लिए आसपास के जिलों के करीब 60 हजार लोग पहुंचे। भीड़ इतनी अधिक थी की लोगों ने पहाड़ में बैठकर मैच देखा। इस दौरान पूरा पहाड़ आदमियों के भरा हुआ दिखाई दे रहा था। आइए फोटो के जरिए देखते हैं मैच के दौरान कैसा दिख रहा था पहाड़। 

Pawan Tiwari | Published : Sep 4, 2022 6:34 AM IST
15
नहीं देखी होगी ऐसी PHOTOS: देखते ही देखते आदमियों से ढक गया पूरा पहाड़, हर कोई देखना चहाता था वो खास पल


कुश्ती के आयोजन में हमेशा की तरह बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी जिसे जहां जगह मिली वह वहीं बैठ गया। इस दंगल का आयोजन पहाड़ियों के बीच में इसलिए किया जाता रहा है ताकि पहाड़ियों पर बैठकर लोग इसे देख सकें।

25

हाथरस के पहलवान हरकेश ने यह दंगल जीता उन्हें नगद पुरस्कार दिया गया। शनिवार को दोपहर में आयोजित हुए इन आयोजनों का देर शाम तक प्रसारण किया जाता रहा।  इस आयोजन में भाजपा के सांसद किरोडी लाल मीणा भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे।  उन्होंने जीतने वाले पहलवानों को बधाई दी और अगले साल इससे भी बड़ा आयोजन कराने की बात कही।

35

उल्लेखनीय है कि हर साल इस तरह का आयोजन यहां किया जाता है लेकिन इतनी संख्या में ना तो पहलवान आते हैं और ना ही लोग इसे देखने पहुंचते हैं । लेकिन पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचे हैं।

45

इस बार आयोजकों को इतनी उम्मीद नहीं थी कि इतने लोग इसे देखने आ जाएंगे। 60 हजार से ज्यादा लोग पहाड़ियों पर पहुंचे और जिनको जगह नहीं मिली वह वापस चले गए। आयोजकों ने लाइव प्रसारण कराया जिसे लाखों लोगों ने देखा। 

55

करौली के टोडाभीम क्षेत्र में स्थित करीरी गांव में यह आयोजन शनिवार को हुआ।  भैरव जी के लक्खी मेले में हर साल होने वाले इस आयोजन में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।  इस कुश्ती दंगल में 500 से ज्यादा पहलवान पहुंचे थे जिन्होंने 250 से ज्यादा फाइट की।  राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों से यहां पहलवान आए थे। हरियाणा के पहलवान को लगभग विजेता मान ही लिया गया था,  लेकिन उसे उत्तर प्रदेश के हाथरस के पहलवान ने ऐसी चुनौती दी कि चारों खाने चित कर दिए और धूल चटा दी।

इसे भी पढे़ं-  राजस्थान का अनोखा मामला: गर्भ में बच्चा हिंदू था, लेकिन पैदा होते ही मुस्लिम हो गया, जानिए क्या है रहस्य

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos