महाराजाओं के रॉयल रूम में ठहरेंगे Katrina-Vicky, रातभर का किराया 14 लाख, तस्वीरों में देखिए अंदर का नजारा

Published : Nov 30, 2021, 02:19 PM ISTUpdated : Nov 30, 2021, 02:23 PM IST

सवाई माधोपुर (राजस्थान). बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना की शादी (Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding) की तैयारियों के बारे में इन दिनों हर जगह चर्चे हैं। हालांकि सिक्स सेंस होटल (Six Senses Hotels Resorts) में होने जा रही वेडिंग की सारी तैयारी अब अंतिम दौर में हैं। शादी के प्रोग्राम करवाने का जिम्मा डेको इवेंट कंपनी को दिया गया है। हर किसी की इस स्पेशल इवेंट की जानकारी लेने की दिलचस्पी है। इसी बीच खबर सामने आई है कि विक्की और कटरीना के ठहरने के लिए अलग-अलग रॉयल सुइट बुक कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं इन रॉयल रूम के बारे में जहां पर दोनों स्टार यहां रात गुजारेंगे..देखिए अंदर की तस्वीरें...    

PREV
16
महाराजाओं के रॉयल रूम में ठहरेंगे Katrina-Vicky, रातभर का किराया 14 लाख, तस्वीरों में देखिए अंदर का नजारा

दरअसल, सवाई माधोपुर के 700 साल पुराने किले जो इस समय सिक्स सेंस होटल में तब्दील हो चुका है, वहां पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों के लिए इस होटल के सबसे महंगे और सबसे रॉयल सुइट में रहेंगे। जिन्हें राजा मानसिंह व रानी पद्मावती के रूम से जाना जाता है। 

26

विक्की कौशल राजा मानसिंह सुइट में ठहरेंगे, जिसका वन नाइट स्टे टैरिफ 7 लाख रुपए का है। वहीं उनकी होने वाली दुल्हन यानि   कैटरीना कैफ रानी पदमावती वाले रॉयल सुइट में रहेंगी। जिसका एक रात का किराया भी 7 लाख रुए है। इस हिसाब से दोनों के लिए यह खास सुइट 14 लाख रुपए में बुक किए गए हैं।

36

बता दें कि सिक्स सेंस होटल के इन दोनों सुइट की खासियत है कि इनके अंदर से ही अरावाली की पहाड़ियां दिखाई देती हैं। इसके अलावा  दोनों सुइट में गार्डन के साथ प्राइवेट स्विमिंग पूल भी है। अभी से ही दोनों रूम की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। जिसमें होटल का स्टाफ भी बिना इजाजत के नहीं जा पा रहा है। इसके लिए स्पेशल सिक्योरिटी रखी गई है, जो दिन रात पहरा दे रहे हैं। फिलहाल यहां पर किसी के भी आने-जाने पर पाबंदी है। 
 

46

आलीशान रिसोर्ट सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के कार्यक्रम 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक होंगे। दोनों 9 दिसंबर को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों अपने फैमिली मेंबर के साथ 6 दिसंबर को चेक इन और 11 दिसंबर को चेक आउट करेंगे।
 

56

विक्की और कैटरीना की शादी में कौन-कौन मेहमान आने वाले हैं, ये भी फाइनल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जो खबर सामने आई है उसके हिसाब से करीब 200 मेहमान ये शादी अटेंड करेंगे। जिसमें करण जौहर, निर्देशक शशांक खेतान, जोया अख्तर, फराह खान, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और वहीं किंग खान यानि शाहरुख खान की इस शादी में आने की चर्चा है।

66

शादी में आने वाले सभी मेहमानों को सीक्रेट कोड दिए जाएंगे। मेहमान यही कोड बताकर वेन्यू पर एंट्री ले सकेंगे।  शादी से पहले ही  पूरे एरिया को स्पेशल सिक्योरिटी में रखा गया है और यहां किसी के भी आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories