अंदर से ऐसा दिखता है विकी-कटरीना की शादी वाला महल, एक दिन का इतना है किराया..देखिए तस्वीरें

जोधपुर : बॉलीवुड (bollywood) में जल्द ही आपको शहनाइयों की गूंज सुनाई देने वाली हैं। खबर है कि कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) इस साल के अंत में सात फेरे लेने वालें हैं। हर तरफ दोनों की ही शादी की चर्चा है, इसी बीच शादी के वेन्यू से जुड़ी खबरें भी सामने आईं हैं। दोनों स्टार ने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की तरह राजस्थान (rajasthan) को चुना है। विक्की और कटरीना की शादी सवाई माधोपुर जिले के बरवाड़ा में 700 साल पुराने किले सिक्स सेंसेस फोर्ट (Six Senses Fort ) में होने जा रहा है। ये किला सबसे शानदार, खूबसूरत और शाही जगहों में गिना जाता है। यह जितना भव्य है, उतनी ही मोटी फीस यहां रहने और खाने की है। जानिए इस होटल के बारें में सबकुछ और देखिए Inside Photos...

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2021 10:05 AM IST
110
अंदर से ऐसा दिखता है विकी-कटरीना की शादी वाला महल, एक दिन का इतना है किराया..देखिए तस्वीरें

सिक्स सेंस होटल सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर बसे चौथ का बरवाड़ा की एक पहाड़ी पर स्थित है। यह होटल एक किले में बना हुआ है जो पहले बरवाड़ा के सरपंच भगवती सिंह के पास में था। उन्होंने इस किले को ओसमॉस कंपनी को बेच दिया गया। इसी कंपनी ने इस किले को भव्य होटल में तब्दील किया है। सिक्स सेंस ग्रुप को यह होटल लीज पर दिया गया है।

210

सिक्स सेंस फोर्ट बरवाडा रिजॉर्ट बेहद खूबसूरत है। जो राजस्थानी रंग ओढ़े हुए है। 14वीं सदी में बनाए गए एक खूबसूरत किले को रिजॉर्ट में तब्दील किया गया है। सिक्स सेंस रिसॉर्ट का डिजाइन 700 साल पहले के एक पुराने युग के शाही माहौल को दर्शाता है। 

310

इस किले की भव्यता काफी शानदार है। अंदर से ये पुराने राजा महाराजाओं के ठाठ की याद दिलाता है। किले का लुक इतना मनमोहक है कि देखते ही सबका दिल आ जाए। किले का आंगन बेहद बड़ा और भव्य है। अंदर कई सारे मंदिर और पुरानी धरोहरें भी हैं। 

410

ये भारत का पहला सिक्स सेंस यानी इंटरकांटिनेंटल होटल्स ग्रुप (IHG) वेलनेस एंड सस्टेनेबिलिटी का एक लक्जरी ब्रांड होटल भी है। होटल 15 अक्टूबर, 2021 को मेहमानों के लिए खोला गया था। इस किले के रेस्टोरेशन कार्य को पूरा करने में एक दशक से अधिक समय लगा।

510

इस किले के अंदर ही रॉयल स्पा और फिटनेस सेंटर भी है, जो 30 हजार वर्ग फुट में है। यहां मेहमान आयुर्वेदिक उपचार प्रणाली, ध्यान और आराम कर सकते हैं।
 

610

इस किले को रिजॉर्ट में तब्दील जरूर किया गया है लेकिन इसकी प्राकृतिक सुंदरता के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई। रिजॉर्ट के अंदर जहां सुख- सुविधाओं की भरमार है तो वहीं यहां से खूबसूरत लेक व्यू भी मिलता है। रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, बाघों और कई दूसरे जंगली जानवरों के नेचुरल हैबिटेट के एकदम करीब बसा है यह होटल।

710

इस प्रॉपर्टी में 48 शाही सुइट हैं जो कंटेंपररी फैसिलिटीज से सुसज्जित हैं। कुछ कमरों से ग्रामीण इलाकों के नजारे दिखाई देते हैं और कुछ से अरावली रेंज के अद्भुत नजारे दिखाई देते हैं।

810

इस रिजॉर्ट के सुइट को अलग- अलग नाम दिए गए हैं जिसमें सैंक्चुरी सुइट, फोर्ट सुइट, अरावली सुइट, रानी राजकुमारी सुइट और राजा मान सिंह सुइट। बता दें कि सैंक्चुरी सुइट का किराया सबसे कम जबकि राजा मान सिंह सुइट का किराया सबसे ज्यादा है।

910

इस होटल में एक रात रुकने की बुकिंग 77,000 रुपए है और अगर इसमें टैक्स जोड़ दिया जाए तो ये खर्च आपका 90,000 के आसपास आ सकता है। लेकिन दिलचस्प बात तो ये है कि ये खर्च केवल एक सामान्य कमरे का है। स्पेशल रूम की अगर बात की जाए तो, वहां एक रात रुकने की बुकिंग 4 लाख 94 हजार रुपए है। टैक्स जोड़ने के बाद इसमें करीब 5 लाख 8 हजार रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।

1010

होटल जंगल और झील की रक्षा के लिए स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर काम करता है। उनकी रीवाइल्डिंग प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य आक्रामक प्रजातियों को हटाकर और एक हेल्दियर इकोसिस्टम के लिए देशी और स्थानीय पेड़ और पौधे लगाकर नेचुरल हैबिट का संरक्षण करना है। होटल स्थानीय कारीगरों को भी बढ़ावा देता है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos