राहगीर ने बताई दरिंदों की हैवानियत
बता दें कि इस मामले में गांव के ही ओमसिंह राजपूत नाम के युवक ने तीनों आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। ओम ने पुलिस को बताया कि वह जब पशु चरा रहा था तो इस दौरान उसको एक ऊंटनी भागते हुए दिखी। उसके पीछे-पीछे गांव के ही तीन युवक पन्नाराम, गोपीराम और लिछूराम हाथों में कुल्हाड़ी लेकर बाइक से जा रहे थे। जब मैंने उनसे इस बारे में पू्छा तो वह बोले-हमारे खेतों में यह ऊंटनी घुस गई है, इसको नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद तीनों ने कुल्हाड़ी से उसके पैर काट दिए।