हालांकि बाद में उसने माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ। उसके बाद उससे क्वाटर खाली करा लिया गया। उसकी एक शादी इन्हीं आदतों के कारण टूट चुकी और अब दूसरी पत्नी भी छोड़कर चली गई। हम बात कर रहे हैं कोटा के तकनीकी विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर गिरिश परमार की, परमार को आज कोर्ट में पेश किया गया है। उसके साथ ही उसका एक छात्र भी गिरफ्तार हुआ है उसका नाम अंकित है।