भांजी की रॉयल वेडिंग रस्म में बस ड्राइव कर पहुंचे अरबपति राजा, बहन की आखों से छलके आसूं

उदयपुर (राजस्थान). शाही शादियों के लिए और राजस्थान के कश्मीर के रूप में जाने जाने वाला उदयपुर हमेशा सुर्खियों में रहता है। यहां पर होने वाली वेडिंग और उनके वीडियो काफी चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार चर्चा में है वहां के राजघराने के परिवार के एक सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ जो एक बस ड्राइव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए कैसे राजस्थान का राजकुमार बहन के लिए बन गया बस ड्राइवर...

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 17, 2023 7:12 AM IST / Updated: Jan 17 2023, 01:28 PM IST
15
भांजी की रॉयल वेडिंग रस्म में बस ड्राइव कर पहुंचे अरबपति राजा, बहन की आखों से छलके आसूं

आपको बता दें कि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की बड़ी बहन भार्गवी की बेटी लोकवीया की शादी होनी है। ऐसे में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को अपने रिश्तेदारों के साथ शादी में मायरा देने जाना था। ऐसे में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने निर्णय किया कि क्यों न एक आम परिवार की तरह ही मायरा लेकर जाया जाए। फिर क्या था एक बस उदयपुर के सिटी पैलेस पहुंची। इसमें सभी रिश्तेदार बैठ गए। इसके बाद लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ खुद बस ड्राइव कर अपनी बहन के घर तक गए।

25

राज परिवार से जुड़े लोगो और सदस्यों को इस तरह से सादा जीवन जीते देख लोगों को आश्चर्य तो भले ही हुआ हो लेकिन इसकी सोशल मीडिया पर काफी सराहना भी की जा रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लाइक किया जा रहा है।

35

 बता दें कि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की भांजी की शादी बिसाऊ ठिकानेदार आञ्जनेय से हुई है। शादी का पूरा खर्च करीब 8 करोड़ रुपए का था। इस समारोह में देशभर और राजस्थान के पूर्व राजपरिवारों के सदस्य मौजूद थे। जब लक्ष्यराज को बस ड्राइव कर वहां पहुंचते देख दंग रह गए

45

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ जब मायरा लेकर जाते वक्त बस चला रहे थे तो बस में राजस्थान ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान के एक मशहूर कवि शैलेश लोढ़ा भी मौजूद थी। शैलेश लोढ़ा लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के दोस्त हैं। 

55

जब लक्ष्यराज बस चला रहे थे तो शैलेश ने एकबारगी कहा कि जो आदमी पूरी जिंदगी किसी के बस में नहीं आया हो आज वह बस चला रहा है। वीडियो का यह पार्ट भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos