आपको बता दें कि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की बड़ी बहन भार्गवी की बेटी लोकवीया की शादी होनी है। ऐसे में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को अपने रिश्तेदारों के साथ शादी में मायरा देने जाना था। ऐसे में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने निर्णय किया कि क्यों न एक आम परिवार की तरह ही मायरा लेकर जाया जाए। फिर क्या था एक बस उदयपुर के सिटी पैलेस पहुंची। इसमें सभी रिश्तेदार बैठ गए। इसके बाद लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ खुद बस ड्राइव कर अपनी बहन के घर तक गए।