डर की वजह से कम आते हैं शिवलिंग
भक्तों के अनुसार यह शिव मंदिर करीब हजार वर्ष पुराना है। किसी को नहीं मालूम की इसकी स्थापना कब की गई। बुर्जुगों के अनुसार बीहड़ में यह मंदिर होने से यहां भक्त लोग डर की वजह से कम आते थे, क्योंकि यहां जंगली जानवरों और दस्युओं का आना-जाना लगा रहता था। स्थितियां बदलने लगी और अब दूर-दूर से भक्तगण आते हैं।