सगाई के बाद दो-दो घंटे फोन पर करती थी बात: पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया है, दुल्हन ने यह कदम किन हालात में उठाया इसका पता जांच के बाद ही चलेगा। घटनास्थल पर पुलिस, एसटीआरएफ व गोताखोरों की टीम की साथ दुल्हन की सर्चिंग कर रही है। वहीं दुल्हन की मां ने बताया कि उनकी बेटी सगाई के बाद दो-दो घंटे किसी से फोन पर बात करती थी।