MBBS स्टूडेंट पर पूरे राजस्थान को गर्व, छोटी सी उम्र में पिता की मौत...फिर भी नहीं मानी हार और कर दिया कमाल

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए मिस राजस्थान कंपटीशन में सीकर की लाडली बेटी प्रियन सेन फर्स्ट रनरअप रही है। सीकर की बेटी ने यह खिताब महज कुछ महीनों की तैयारी में ही हासिल किया है। फिलहाल प्रियन एमबीबीएस कर रही है। जो भविष्य में डॉक्टर बनने के साथ-साथ मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड भी बनना चाहती है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2022 9:32 AM IST / Updated: Aug 11 2022, 05:03 PM IST
15
 MBBS स्टूडेंट पर पूरे राजस्थान को गर्व, छोटी सी उम्र में पिता की मौत...फिर भी नहीं मानी हार और कर दिया कमाल

दरअसल, सीकर की बेटी प्रियन का जन्म 20 साल पहले सीकर में ही हुआ था। जिसकी पिता की साल 2004 में मौत हो गई। पिता की मौत के बाद प्रियन की मां ने अपनी बेटी का हौसला नहीं टूटने दिया और उसे लड़कों की तरह ही पाला। 

25

पिता की मौत के बाद प्रियन मां और छोटे भाई के साथ नानी के घर पर चली गई। जहां करीब वह 8 साल तक रही। इसके बाद प्रियन की मम्मी सुनीता जो कि एक सरकारी टीचर है उन्होंने अपना मकान बना लिया। 

35

पिछले साल प्रियन नीट का एग्जाम दिया। जिसके बाद उसकी मां सुनीता ने उसे मोबाइल दिलवाया। मोबाइल आते ही प्रियन ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और वीडियो डालने शुरू कर दिए। इसके बाद उसे कुछ फोटोशूट के लिए ऑफर भी आए। इस के सिलसिले में ही वह एक बार सीकर में किसी कांटेस्ट में गई थी। जहां उसे मिस राजस्थान कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने वाली एक महिला मिली। जिसने उसे मिस राजस्थान कंपटीशन के बारे में बताया।
 

45

बस इसके बाद से ही प्रियन ने तैयारी शुरू कर दी। काजल तक न लगाने वाली लड़की ने सुंदर दिखने के लिए कई जतन किए। करीब 10 किलो वजन भी घटा लिया और प्रियन ने इससे पहले कभी हिल्स नहीं पहने थे। ऐसे में उसने घर पर ही हील्स पहनकर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया। जिसके बाद अब यह सीकर की बेटी प्रियन ने नाम रोशन किया है।

55

प्रियंका मानना है कि इस क्षेत्र में कुछ गंदे लोग भी हैं। लेकिन हमें ऐसे लोगों पर ही विश्वास करना चाहिए जो हमारे लिए सही हो। साथ ही लड़कियों को उड़ने के लिए पंख देने चाहिए अर्थात उन पर किसी प्रकार की कोई रोक-टोक नहीं लगानी चाहिए। तभी वह आगे बढ़ पाएगी।

यह भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर न्यूयॉर्क से आई ये राजकुमारी: जीतीं हैं लग्जरी लाइफ, खूबसूरती में एक्ट्रेस को देती हैं मात

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos