कौन है 2 बच्चों की बॉडी-बिल्डर मां, PHOTOS में देखें घूंघट से बिकनी तक का सफर

जयपुर. हाल ही में थाईलैंड के पटाया में इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई। चैंपियनशिप में राजस्थान का भी नाम गर्व से ऊंचा हुआ है। यह नाम राजस्थान की बेटी प्रिया सिंह ने किया है। दरअसल प्रिया सिंह ने इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। यह वही प्रिया सिंह है जो साल 2018 से 2020 तक तीन बार मिस राजस्थान का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 26, 2022 9:07 AM IST / Updated: Dec 26 2022, 03:55 PM IST
15
 कौन है 2 बच्चों की बॉडी-बिल्डर मां, PHOTOS में देखें घूंघट से बिकनी तक का सफर

प्रिया सिंह मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली है। पुराने जमाने के ख्यालात के परिवार ने इनकी शादी 8 साल की उम्र में ही कर दी थी। लेकिन परिवार की आर्थिक हालत खराब होने के चलते इन्होंने नौकरी करने का फैसला कर लिया।

25

प्रिया की पर्सनेलिटी अच्छी होने के चलते इन्हें एक जिम में नौकरी भी मिल गई। जिनमें लोगों को कसरत करते हुए देख प्रिया भी इससे मोटिवेट हुई। और जिम करना शुरू कर दिया। और कुछ ही सालों में प्रिया एक बेहतरीन बॉडी बिल्डर बन गई। 

35

प्रिया को जिम करते हुए पता चला कि इसमें बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप भी होती है। लेकिन राजस्थान में कोई भी महिला इस में नहीं जा सकी। बस उसी दिन से प्रिया ने चैंपियनशिप में जाने की ठान ली। और लगातार डाइट और अन्य बातों को ध्यान में रखकर दिन रात मेहनत में जुटी रही।

45

 इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया के दो बच्चे भी है। लेकिन वह परिवार और अपने रूटीन को पूरी तरह से बैलेंस रखती है। जिसकी बदौलत ही वह यह खिताब जीत पाई है। 

55

प्रिया सिंह का सोशल मीडिया पर अकाउंट है। जिसमें लिखा है कि घुंघट से बिकनी तक का सफर। प्रिया सिंह के इंस्टाग्राम पर ही करीब 33 हजार फॉलोअर हैं। वहीं सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी वायरल हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos