जयपुर मे जलजला, रिकॉर्ड बारिश में डूबी पिंक सिटी, जान बचाने छतों पर चढ़े लोग, देखें कुछ तस्वीरें

Published : Aug 14, 2020, 03:15 PM ISTUpdated : Aug 14, 2020, 04:26 PM IST

जयपुर, राजस्थान. शुक्रवार को पिंकी सिटी में हुई मूसलधार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सुबह करीब 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक 5 इंच बारिश दर्ज की गई। इस बारिश ने शहर के कई इलाकों में अफरा-तफरी का मचा दी। सड़कें डूब गईं और गलियां नाले बन गईं। गाड़ियां डूबी देखी गईं और घरों के अंदर पानी भर गया। कई जगह लोगों ने छतों पर चढ़कर अपनी जान बचाई। एक जगह पानी के बहाव से बचने शख्स पाइप पकड़कर लटका रहा। हालत यह हो गई कि सिटी के दर्जनभर इलाकों में रेस्क्यू टीम पहुंचानी पड़ी। सावन सूखा निकलने से चिंतित लोगों के भादों में ऐसी बारिश की आशंका नहीं थी। बारिश के चलते बाजार बंद कर दिए गए। वहीं, दफ्तरों की छुट्टियां कर दी गईं। शुक्रवार से शुरू हुए विधानसभा सत्र में भी कई विधायक नहीं पहुंच पाए। देखें बारिश की भयावहता दिखातीं कुछ तस्वीरें...

PREV
17
जयपुर मे जलजला, रिकॉर्ड बारिश में डूबी पिंक सिटी, जान बचाने छतों पर चढ़े लोग, देखें कुछ तस्वीरें

जयपुर में भारी बारिश के बाद ऐसा दिखा मंजर।

27

कमर तक भर गया सड़कों पर पानी। बारिश के चलते दुकानें करनी पड़ीं बंद।

37

गलियों में बह निकले नाले। लोगों को अपनी जान बचाने छतों पर चढ़ना पड़ा।

47

भारी बारिश ने ऐसा दिखाया पिंक सिटी का मंजर।

57

गलियों में बह निकले नालों में आधे डूबे मकान। लोगों को सुरक्षित जगहों पर रुकना पड़ा।
 

67

भारी बारिश में यूं डूब गए कई इलाके। कुछ जगहों पर बारिश का लोगों ने ऐसे मजा उठाया।

77

भारी बारिश से सड़कों बन गईं नदियां।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories