गाड़ी सवार एक युवक कृष्ण कुमार ने बताया कि वे नाले के बीच में पहुंचे ही थे कि पानी के तेज बहाव मे बह गए। तीनों गाड़ी के अंदर बैठे थे और वो बहती जा रही थी। फिर एक जगह जाकर वो बबूल में फंस गई। इस बीच युवक ने फोन पर इसकी जानकारी अपने भाई को दी। भाई जेसीबी लेकर पहुंचा, लेकिन वो भी काम नहीं आई। बाद में वे जैसे-तैसे किनारे लगे। आगे देखें इसी नाले में कैसे रेत में दबी मिली बाइक...