बबूल की टहनियां पकड़े चिल्लाते रहे तीन युवक, नाले में ऐसी आई बाढ़ की गाड़ी पलटकर दूर तक बहती चली गई

जालोर, राजस्थान। बाढ़ से जब नदी-नाले उफान पर हों, तो खबरदार रहें! उन्हें पार करने का जोखिम जिंदगी पर भारी पड़ सकता है। यह मामला यही दिखाता है। घटना जिले के दांतवाड़ा के समीप एक बरसाती नाले में हुई। जल्दबाजी में उसे पार करने के चक्कर में एक कैंपर और बाइक पानी के तेज बहाव में दूर तक बहते चले गए। कैंपर सवार तीन युवक तो करीब आधा किमी तक बहते रहे। इस बीच वे एक बबूल के पेड़ से जाकर अटक गए। गनीमत रही कि उनके हाथों में बबूल की टहनियां फंस गईं। वो टहनियों के सहारे वहां खड़े रहे। बाद में जैसे-तैसे बाहर निकले। घटना बुधवार रात की है। लेकिन इसकी जानकारी गुरुवार को पता चली। शुक्रवार को यह घटना मीडिया की सुर्खियों में आई। गुरुवार को लोगों ने रेत में फंसे दोनों वाहनों को बाहर निकाला। जानिए कैसे बची जान...

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2020 4:11 AM IST / Updated: Aug 14 2020, 11:51 AM IST

17
बबूल की टहनियां पकड़े चिल्लाते रहे तीन युवक, नाले में ऐसी आई बाढ़ की गाड़ी पलटकर दूर तक बहती चली गई

गाड़ी सवार एक युवक कृष्ण कुमार ने बताया कि वे नाले के बीच में पहुंचे ही थे कि पानी के तेज बहाव मे बह गए। तीनों गाड़ी के अंदर बैठे थे और वो बहती जा रही थी। फिर एक जगह जाकर वो बबूल में फंस गई। इस बीच युवक ने फोन पर इसकी जानकारी अपने भाई को दी। भाई जेसीबी लेकर पहुंचा, लेकिन वो भी काम नहीं आई। बाद में वे जैसे-तैसे किनारे लगे। आगे देखें इसी नाले में कैसे रेत में दबी मिली बाइक...

27

कैंपर के साथ एक बाइक भी नाले में बह गई थी। वो अगले दिन रेत में दफन मिली। इस घटना के बाद से युवक सहमे हुए हैं। उन्होंने प्रण कर लिया है कि जब नाले उफान पर होंगे, तब वे उसे पार करने का जोखिम नहीं उठाएंगे। आगे देखें अलग-अलग शहरों में बारिश की कुछ पुरानी तस्वीरें...

37

यह तस्वीर मध्य प्रदेश के सतना में हुई बारिश के दौरान की स्थिति दिखाती है। हालांकि मध्य प्रदेश में अभी कम बारिश हुई है, लेकिन उम्मीद है कि आगे अच्छा पानी गिरेगा।

47

यह तस्वीर मुंबई की है। यहां पिछले दिनों भारी बारिश के चलते कई जगह हादसे हुए।

57

यह तस्वीर मुंबई की है। यहां रुक-रुक लगातार बारिश हो रही है।

67

मुंबई के निचले इलाके हर साल बारिश में ऐसे डूब जाते हैं।

77

यह तस्वीर उत्तराखंड में भारी बारिश की स्थिति को दिखाती है। यहां हर साल बरसाती नाले ऐस ही उफनते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos