राजस्थान की गौरी नागौरी डांस में ही नहीं बिग बॉस में भी किया कमाल, शो में 5 वीक से टॉप पर, 1 बार बनी जज भी

नागौर (nagaur). राजस्थान में अपने बोल्ड डांस स्टेप्स के लिए पहचानी जाने वाली गौरी नागौरी स्टेज के बाद अब रियलिटी शो बिग बॉस में भी अपना जलवा दिखा रही है। शो में पिछले करीब 5 सप्ताह से वह पहले नंबर पर बनी हुई है। गौरी शो में भी डांस करने से पीछे नहीं रह रही है। शो में भी कई बार उन्हें डांस करते हुए देखा गया है। देखिए कुछ झलकियां...

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 5, 2022 9:26 AM IST
17
राजस्थान की गौरी नागौरी डांस में ही नहीं बिग बॉस में भी किया कमाल, शो में 5 वीक से टॉप पर, 1 बार बनी जज भी

राजस्थान की यह बोल्ड डांस स्टेप्स करने वाली गौरी नगौरी डांस में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब बिग बॉस शो में भी  कमाल दिखाती नजर आ रही है। वे इतनी फेमस है कि उनको जज भी बना  दिया गया।

27

गौरी का व्यवहार इतना अच्छा का है कि इन्हें शो में एक बार जज भी बनाया गया तब इन्होंने फैंसला करते हुए 2 कंटेस्टेंट के बीच प्यार का फैसला भी किया।

37

शो मे कई बार गौरी नागौरी कंटेस्टेंट अर्चना से आमने सामने भी हो चुकी है। वही गौरी के डांस के बॉलीवुड के फेमस डारेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर भी मुरीद हुए।

47

इतना ही नहीं शो के पहले दिन जब गौरी स्टेज पर आई। तो सलमान खान ने भी उनके डांस को देखकर उनके फैन हो गए। वहीं जब जब गोरी ने शो में डांस किया तो उनके साथ वाले कंटेस्टेंट भी उन्हें देखकर चौंक गए।

57

आपको बता दें कि गौरी राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता इलाके की रहने वाली है। आज भले ही गौरी ने बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली हो। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब गौरी का यह डांस उसके लिए परेशानी बन चुका था।

67

जब बचपन में गौरी पड़ोस के घर में एक शादी में डांस करने के लिए गई तो उसके पिता ने ही उसे 20 दिन तक कमरे में बंद कर दिया। पर  उन्होंने ने अपना सपना नहींं छोड़ा।

77

लेकिन जब स्कूल की एक कल्चरल प्रोग्राम में तस्लीमा उर्फ गौरी नागौरी ने डांस किया तो हर एक स्टूडेंट उनके डांस का मुरीद हो गया। उनके डांस के लिए इतनी तालियां बजी कि नागौरी के पिता ने भी उन्हें सपोर्ट करना शुरू कर दिया। वही तस्लीमा को गौरी नागौरी नाम भी गोरी नाचे नागोरी नाचे गाने के बाद ही मिला है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos