दरअसल, यह अनोखा मंदिर गुजरात और राजस्थान की सीमा पर बनासकांठा जिले की पहाड़ियों पर बना है। जिसे लोग 'अम्बाजी का मंदिर' के नाम से जानते हैं। जानकारी के मुताबिक, यह 1200 से 1400 साल पुराना है रहस्यमही मंदिर है, जहां गर्भगृह में मां की कोई मूर्ति स्थापित नहीं है। यहां एक श्रीयंत्र आराधना की जाती है। जिसे कोई सीधे आंखों से देखा नहीं जा सकता।