कोटा. अक्सर हम जब कभी किसी सफल व्यक्ति को देखते हैं तो सोचते हैं काश, ऐसे नसीब हमारे भी होते। देखो इसे कितनी आसानी से यह कामयाबी मिल गई। लेकिन ऐसा नहीं होता, जो शिखर पर होता उसे वहां पहुचने के लिए बड़ी मेहनत करनी होती है। ऐसी ही एक कहानी सामने आई राजस्थान कोटा से स्टूडेंट की शोएब आफताब की जिसने नीट परीक्षा में सिर्फ सफलता ही हासिल नहीं कि बल्कि वो देश के टॉपर बना है। लेकिन वह अपने लक्षय के प्रति इतना सजग था कि पिछले ढाई साल से घर तक नहीं गया। आइए जानते हैं इस होनहार बच्चे की सफलता की कहानी...