दिल को छू गई राजस्थान DGP की विदाई: अफसरों ने गाड़ी खींचकर किया विदा, पत्नी कार चलाते हुए ले गईं घर

Published : Oct 14, 2020, 07:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव (DGP Bhupendra Singh Yadav) आज सेवानिवृत्त हो गए। उनके इस रिटायरमेंट को पुलिस जवानों ने यादगार बनाया। जहां पुलिस मुख्यालय में एक समारोह का आयोजन रखा गया। कहीं किसी सिपाही ने उनको तोहफा दिया तो कहीं किसी ने उनके लिए शायरी पढ़ी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उनकी कार को रस्सों से खींचकर विदाई दी। जिस किसी ने इस पल को देखा वह देखता ही रह गया। जिसके बाद डीजीपी की पत्नी उनको अपनी बगल की सीट पर बैठाकर कार चलाते हुए घर तक ले गईं।  

PREV
14
दिल को छू गई राजस्थान DGP की विदाई: अफसरों ने गाड़ी खींचकर किया विदा, पत्नी कार चलाते हुए ले गईं घर

दरअसल, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने करीब 20 दिन पहले वीआरएस के लिए अप्लाई किया था। आज उनका पुलिस विभाग में आखिरी दिन था। इस दौरान पुलिस के जवानों ने इस अधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदा किया। बता दें कि भूपेन्द्र सिंह महानिदेशक पद पर रहते हुए राज्य में कानून व्यवस्था बनाने का काम किया। इसके साथ ही बढ़ते अपराध पर भी लगाम लगाई।
 

24


 महानिदेशक पद पर आखिरी दिन उन्होंने अपने विभाग के पुलिसवालों को संबोधित भी किया । उन्होंने कहा-राजस्थान पुलिस की देशभर में पहचान है। इसलिए इस महिला को बनाए रखने के लिए आप जैसे पुलिसकर्मयों की पहली जिम्मेदारी बनती है। इसके लिए आप हमेशा तत्पर रहिए। साथ ही अपने जवानों के सामने अपना अनुभव साझा किया।

34


राजस्थान में पुलिस महानिदेशक पद से बुधवार को सेवानिवृत हुए भूपेन्द्र सिंह यादव को राज्य लोक सेवा आयोग (आपीएससी) का नया चेयरमैन बनाया गया है। वहीं उन्होंने अपनी विदाई से पहले पुलिस कार्यालय में अपना कार्यभार महानिदेशक एम एल लाठर को सौंपा।
 

44

पूर्व डीजीपी भूपेंद्र यादव राज्य के ऐसे छठे पुलिस अधिकारी हैं जो आयोग के चेयरमैन बने हैं। बता दें कि अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल की आयोग में यह पहली नियुक्ति है।

Recommended Stories